24 Apr 2024, 15:43:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ज्यादा प्रभावित इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाई जाये : गहलोत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 13 2020 1:03AM | Updated Date: Aug 13 2020 1:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, इसे देखते हुए जोधपुर सहित राज्य के उन क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए जहां संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की आशंका है। गहलोत बुधवार को जोधपुर में वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विशेष क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाकर हम संक्रमण का फैलाव रोकने में कामयाब हो सकेंगे। 

हमारी सजगता और सतर्कता ही इस लड़ाई के अचूक हथियार हैं। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने कोरोना को लेकर लापरवाही बरती गयी वहां हालात बिगड़ गए और जहां सजगता से इसका सामना किया गया वहां मृत्यु दर कम रही। राजस्थान ऐसा प्रदेश है जो इस लड़ाई को पूरी सतर्कता के साथ लड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि यहां कोरोना से मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत के मुकाबले काफी कम है। जुलाई में तो यह एक प्रतिशत से भी कम रही। 

गहलोत ने कहा कि लंबे समय तक चले लॉकडाउन का जिस समर्पण के साथ जनता ने पालन किया, वह निश्चित तौर पर तारीफ के काबिल है। जन सहयोग ने ही कोरोना की जंग में राजस्थान को एक मॉडल के रूप में पेश किया। देशभर में हमारे प्रयासों की सराहना की गई। हालांकि कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग रखने सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल की पूरी गम्भीरता के साथ पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को जो बड़ा नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हमें दोगुने जोश के साथ जुटना होगा। 

गहलोत ने कहा कि जोधपुर में एम्स जैसे संस्थानों की स्थापना इस दूरदर्शी सोच के साथ की गई है, जिससे केवल एक शहर या सीमित क्षेत्र को नहीं बल्कि बड़े स्तर पर लोगों को इसका लाभ मिले। कोरोना जैसी महामारी से निपटने में भी ऐसे संस्थानों की विशेष भूमिका होती है। जोधपुर एम्स भी इसी दूरगामी सोच के साथ कोरोना जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को तैयार करे। इस मौके पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य में कोरोना से एक भी व्यक्ति की जान नहीं जाए। इसी सोच के साथ हमने प्लाज्मा थैरेपी एवं जीवन रक्षक दवाओं की नि:शुल्क उपलब्धता सुनिश्चित की है। कोरोना की लड़ाई के लिए हम जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों पर भी चिकित्सा सेवाओं को मजबूत कर रहे हैं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »