19 Apr 2024, 19:29:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

यूपी में कोरोना के 4467 नये मामले, सात जिलों में विशेष नजर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2020 12:18AM | Updated Date: Aug 8 2020 12:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 4467 नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 44,563 हो गयी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना के 44563 मामले एक्टिव हैं, जिसमें 15,035 मरीज होम आइसोलेशन, 1325 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 170 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। अब तक 66,834 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये टेस्टिंग पर विशेष जोर दे रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत सात जिलों में विशेष सर्तकता बरते जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज,गोरखपुर तथा बरेली में विशेष सतर्कता बरतने और चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने डोर-टू-डोर सर्वे तथा कान्टेक्ट ट्रेसिंग के काम को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये,साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर द्वारा प्रतिदिन प्राप्त करने को कहा। उन्होने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में एल-1, एल-2 तथा एल-3 स्तर के कुल 302 कोविड अस्पताल बनाये गये है। प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में 95,737 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें 64,188 रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गयी। कोविड-19 की जांच में 28 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 28,93,424 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश टेस्टिंग में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2319 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2104 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 215 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,25,066 सर्विलांस टीम द्वारा 1,59,96,729 घरों के 8,05,63,148 लोगों का स्वास्थय विभाग से प्राप्त रिर्पोट के अनुसार सर्वेक्षण किया गया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »