28 Mar 2024, 19:15:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

109 जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें चलाने की खबर पर राहुल गांधी बोले- याद रहे, देश की...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 2 2020 3:02PM | Updated Date: Jul 2 2020 3:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलवे के उस फैसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है जिसमें 109 जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। राहुल ने इस बाबत गुरुवार को ट्वीट कर कहा- 'रेल गरीबों की जीवनरेखा है और सरकार उसे छीन रही है।' राहुल ने लिखा- 'रेल गरीबों की एकमात्र जीवनरेखा है और सरकार उनसे ये भी छीन रही है। जो छीनना है, छीनिए। लेकिन याद रहे- देश की जनता इसका करारा जवाब देगी।'


रेलवे ने बुधवार को अपने नेटवर्क पर यात्री ट्रेनें चलाने के लिए निजी इकाइयों को अनुमति देने की योजना पर औपचारिक रूप से कदम उठाया। इसके तहत यात्री रेलगाड़ियों की आवाजाही को लेकर 109 मार्गों पर 151 आधुनिक ट्रेनों के जरिये परिचालन के लिए पात्रता अनुरोध आमंत्रित किए गये हैं। रेलवे ने यह जानकारी दी। रेलवे ने कहा कि इसमें निजी क्षेत्र से करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।


रेलवे के नेटवर्क पर यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए निजी निवेश के लिए यह पहला कदम है। वैसे पिछले साल भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम ने लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के साथ इसकी शुरूआत हुई थी। आईआरसीटीसी तीन ट्रेनों- वाराणसी-इंदौर मार्ग पर काशी-महाकाल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस का परिचालन करता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »