24 Apr 2024, 15:24:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए धूम्रपान त्यागने का संकल्प लें : प्रेमचन्द

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2020 5:50PM | Updated Date: May 31 2020 5:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देहरादून। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रविवार को देहरादून स्थित विधान भवन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं धूम्रपान का त्याग करने का संकल्प लेने के लिए जनता से अपील की है। सामाजिक दूरी बनाते हुई आयोजित इस कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ वर्षों में देश के साथ ही पूरे विश्व में धूम्रपान करने और उससे पीड़ति लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इस गंभीर लत ने कई लोगों को काल का ग्रास तक बना दिया। उन्होंने कहा कि नशा और नाश में ज्यादा फर्क नहीं है। नशा नाश का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां व्यक्ति खुद को तो नशे के कारण बर्बाद करता ही है, वहीं नशे के कारण उसके परिवार तथा आसपास के लोग भी इससे प्रभावित होते है।
 
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार अधिक शराब का सेवन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है। ऐसे में शराब का नशा करने वाले व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि शराब, सिगरेट, गुटखा से परहेज करते हुए पौष्टिक आहार और फल खाने से ही शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान सभी से कोविड-19 से बचने के लिए  जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही।
 
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश डोभाल ने धूम्रपान एवं मदिरा सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने वाले लोगों को कोरोना होने की ज्यादा संभावना होती है। सिगरेट का धुआं ज्यादा रिसेप्टर प्रोटीन बनाने के लिए फेफड़ों को फैलाता है और इसी प्रोटीन का इस्तेमाल करके वायरस मानव के कोशिकाओं में प्रवेश कर जाता है।
 
इस अवसर पर विधानसभा सचिव जगदीश चंद, संयुक्त सचिव मदन कुंजवाल, उप सचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, अनु सचिव हेम पंत, हेम गुरानी, प्रवीण जोशी, राजीव बहुगुणा, मुकेश हटवाल, हिमांशु त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »