20 Apr 2024, 13:49:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोडा ने की जनता से घर में रहने की अपील

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2020 6:38PM | Updated Date: Apr 2 2020 6:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के  ज्वाइंट कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) नवीन अरोरा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों में ही रहे और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। आरोड़ा ने गुरुवार को यहां कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन की पाबंदियों को पालन करें और सभी लोग अपने घर में ही रहे । अति आवश्यक होने यह जरुरत का सामान खरीदने के लिए अगर निकले तो  मास्क एवं ग्लब्स का प्रयोग अवश्य करें।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए 0522- 2780880, 8005192677, 9415795809 पर कॉल करें। इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी एवं सामान्य स्वास्थयगत समस्याओ के लिए फोन नंबर 0522-2780880, 9415795809 पर कॉल करें। उन्होंने कहा कि पुलिस से संबंधित सहायता के लिए 112 पर कॉल करें। अपने आसपास के लोगों एवं पड़ोसियों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क रखें। पड़ोस के सीनियर सिटिजन का ध्यान रखें व उन्हें इमरजेंसी होने पर कंट्रोल रूम के 0522-2780880, डायल 112 नंबर पर कॉल करें। 
 
अनावश्यक वस्तुओं व अपनी अनावश्यक इच्छाओं की पूर्ति के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर परेशान न/न करें जिससे कि पुलिस अन्य महत्वपूर्ण कर्तव्यों को संपादित कर सके। आरोड़ा ने कहा कि सोच समझकर घर से लिस्ट बनाकर सामान खरीदने निकले, कुछ दिनों का अंतराल रखें। दुपहिया वाहन से एक व्यक्ति व चार पहिया वाहन से अधिकतम दो से तीन व्यक्ति ही चलें जिससे सिंिटग डिस्टेंस मेंटेन हो सके।
 
राशन,सब्जी, दूध, दवा , फल व अन्य आवश्यक वस्तुओं को क्रय करते समय सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल (एक निश्चित दूरी) को बनाए रखें। बैंक व एटीएम के सामने भीड़ ना लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जैसे मंडी, बाजार में जाने से बेहतर है कि अपने मोहल्ले व गली में आने वाले फल/ सब्जी विक्रेता के ठेलों से ही सामग्री क्रय करें। मेडिकल इमरजेंसी या चिकित्सीय परामर्श के लिए जाते समय मेडिकल पेपर अपने पास अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में प्रकाशित होने वाली अफवाहों या फेक न्यूजÞ की पुष्टि किए बिना फॉरवर्ड ना करें।
 
आपत्तिजनक व सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले संदेशों को पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाएं। सामाजिक दायित्व निभाते हुए स्वयं एवं विदेशों से आए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल व्यक्तियों के संपर्क में आने पर खुद को कोरेन्टाइन करें व कंट्रोल रूम 0522-2780880, 8005192677 पर सूचना दें। लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी लेते हुए वे लोग जो निजामुद्दीन दिल्ली की तबलीक/जमात में शामिल हुए अथवा इनके संपर्क में आए व्यक्ति स्वयं को चिन्हित कर कोरेन्टाइन करते हुए 0522-2780880, 8005192677 नंबर पर तत्काल संपर्क करें।
 
उक्त दिशा-निर्देश आपके स्वयं के व परिवारीजनों के लिए है ऐसा न/न हो कि लापरवाही बरतने के कारण आप बाहर से सामान के साथ-साथ वायरस को भी अपने घर परिवार में ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं का पालन कर आप अपने परिवार, समाज व देशहित का पालन करेंगे। जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित या कोरोना के लक्षणों से प्रभावित दिखने वाले व्यक्ति एवं स्वयं के विषय में सूचना देगा, उसे ज्वाइंट कमिश्नर ला एंड ऑर्डर द्वारा अलर्ट सिटीजन का अवार्ड दिया जाएगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »