19 Apr 2024, 07:47:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियॉं निरस्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 27 2020 9:27PM | Updated Date: Feb 27 2020 9:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल के गाज़ियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल खण्ड पर मुज्फ्फरनगर-बामनहेरी-रोहाना कलां-देवबंद स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के कार्य किये जाने के कई गाड़यिां प्रभावित होगी। पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार दोहरीकारण के कार्य के कारण 01 मार्च से 06 तक तक नॉन इंटरलॉंिकग का कार्य किया जाना है, जिसके कारण कई गाड़ियॉं निरस्त, परिवर्तित मार्ग एवं रि-शिडयूल करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 28 फरवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह 29 फरवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर- इंदौर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 14317 इंदौर -देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

इसी प्रकार 01 मार्च को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 14317 इंदौर- देहरादून एक्सप्रेस एवं 02 फरवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 22688 चंडीगढ़-मदुरे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जबकि 28 फरवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन पुरी से गाड़ी संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस वाया आगराकेंट-खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी होकर चलेगी। 01 मार्च को अपने प्रारम्भिक स्टेशन हरिद्वार से गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस वाया मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा जंक्शन-आगराकेंट होकर चलेगी। 05 मार्च को अपने प्रारम्भिक स्टेशन देहरादून से गाड़ी संख्या 14309 उज्जैन-इंदौर एक्सप्रेस वाया हजरत निजामुद््दीन-तिलक ब्रिज-बी पनेल-दिल्ली शाहदरा ब्लॉक-शामली-तापड़ी होकर चलेगी। 06 मार्च को अपने प्रारम्भिक स्टेशन देहरादून से गाड़ी संख्या 12688 देहरादून-मदुरे एक्सप्रेस वाया हजरत निजामुद्दीन-तापड़ी होकर चलेगी। वहीं 03 मार्च को गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन इंदौर से निर्धारित समय 15Þ 55 बजे से 90 मिनट रि-शिडयूल होकर 17Þ 25 बजे प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन उज्जैन से निर्धारित समय 15Þ 00 बजे से 90 मिनट रि-शिडयूल होकर 16Þ 30 बजे प्रस्थान करेगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »