29 Mar 2024, 04:28:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अग्रोहा टीले की खुदाई जल्द शुरू कराई जाएगी : सुभाष चंद्रा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2020 4:54PM | Updated Date: Feb 23 2020 4:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हिसार। राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चन्द्रा ने कहा है कि टीले में तब्दील हो चुके महाराजा अग्रसेन के महल की खुदाई जल्द कराई जायेगी। चंद्रा  आज यहां अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में टीले की खुदाई का काम जल्द शुरू करने के लिए श्री गर्ग ने डॉ.चंद्रा से आग्रह किया। डा0 चंद्रा ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि महाराजा अग्रसेन का महल जो टीले के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई का काम जल्द से जल्द शुरू हो। इसके लिए मैंने केंद्र सरकार से पिछले दिनों बजट भी मंजूर करवा दिया है। खुदाई का काम शुरू कराने के लिए केंद्र सरकार की टीम कई बार निरीक्षण के लिए भेजी भी है। अग्रोहा के विकास के लिए मेरा संभव प्रयास रहेगा। 

उन्होंने अग्रोहा धाम में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की और अपने निजी कोष से अग्रोहा धाम के विकास के लिए दो  करोड़ रुपए दिए। बजरंग गर्ग ने डॉक्टर सुभाष चंद्रा का धाम में सहयोग राशि देने के लिए आभार प्रकट किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम का राष्ट्रीय सम्मेलन 14 मार्च को मुंबई में होगा। इसमें राष्ट्रीय व जनता के हित में काम करने वाले अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक नंद किशोर गोयंका, महासचिव कृष्ण खारिया, कोषाध्यक्ष देवकीनंदन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मुंबई से जगदीश अग्रवाल, नोहर विधायक अमित चाचंन, जयप्रकाश अग्रवाल, धीरज कुमार, रमेश जिंदल करनाल, वरमानंद गोयल भट्टू, राहुल जैन रोहतक, राजीव गुप्ता कैथल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »