19 Apr 2024, 09:55:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हस्तशिल्प उत्पादों को ई-प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की पहल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2020 2:41PM | Updated Date: Feb 21 2020 2:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान के उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा है कि राज्य के हस्तशिल्प और हस्तकला उत्पादों को देश-विदेश में बाजार उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाईन मार्केटिंग संस्थाओं के सहयोग एवं समन्वय से संभावनाओं को तलाशा जाएगा। अग्रवाल आज यहां उद्योग भवन में ऑनलाईन मार्केटिंग संस्था फ्लिपकार्ट द्वारा प्रजेंटेंशन पर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के विश्वप्रसिद्ध उत्पादों को बाजार मिल सकेगा वहीं इनसे जुड़े शिल्पियों, बुनकरों, कारीगरों और दस्तकारों को ई प्लेटफार्म उपलब्ध होने के साथ ही उनकी मेहनत का बेहतर मूल्य मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग, बुनकर संघ, राजसिको, राजस्थान हैण्डलूम डवलपमेंट कारपोरेशन, रुडा आदि संस्थाएं प्रदेश के बुनकरों, कतिनों, खादी ग्रामोद्योग उत्पादों, हस्तशिल्पियों और हस्तकलाओं के संवर्द्धन एवं मार्केटिंग में सहयोग कर रही है। अग्रवाल ने बताया कि राज्य की कोटा डोरिया साड़िया, बगरु-सांगानेरी, बाडमेरी चादरें, खेस, बीकानेर-जैसलमेर-बाडमेर के उनी वस्त्र, बाडमेर की एम्ब्रायडरी, दरियां, पट्टियां, खादी के परिधान, ग्रामोद्योग उत्पादों आदि के साथ ही जेम-ज्वैलरी, डेकोरेटिव आइटम, मिट्टी-मारबल, लाख, आइरन आदि उत्पादों को ई कॉमर्स कंपनियों के सहयोग से बाजार उपलब्ध कराने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »