23 Apr 2024, 13:55:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इटावा की मस्जिद से सफेद झंडा फहरा दिया गया अमन का संदेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 9 2019 3:32PM | Updated Date: Nov 9 2019 3:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इटावा। अयोध्या की विवादित जमीन पर उच्चतम न्यायालय के मालिकाना हक के फैसले के बाद   उत्तर प्रदेश के इटावा की एक मस्जिद से अमन और चैन का पैगाम दिया गया और शहर की सबसे बडी और ऊंची मीनार पर सफेद झंडे लगा दिये गये । दरगाह के  सज्जादानशीन शुऐब अहमद नईमी ने कहा कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है  और इसी के तहत यह झंडा लगाया गया है । फैसले  के आने से पहले राजनैतिक तौर पर बेहद अहम जिला माने जाने वाले इटावा में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिया है । इटावा के वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह गलियों में भी पुलिस बल के अतिरिक्त पीएसी और स्वाट टीम के साथ गश्त करते हुए नजर  आये । पुलिस अफसरों ने विशेष निगरानी मुस्लिम बाहुल्य समझे जाने वाले  इलाकों में रखी । पुलिस और अन्य सुरक्षा बल के जवान इन इलाकों में लगातार अलर्ट मोड में रहते हुए अमलीजामा पहनाते रहे । 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »