29 Mar 2024, 19:45:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दम तोड़ती लैंड लाइन, कम हो रहे ग्राहक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 26 2019 2:52AM | Updated Date: Aug 26 2019 2:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश में लैंडलाइन दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है। पिछले साल की तुलना में इनकी संख्या घटकर इस साल के जून में घटकर 2.117 करोड़ रह गई है। लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या में 0.56 प्रतिशत की कमी आई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी रपट में कहा गया है कि लैंडलाइन उ पयोगकर्ताओं की संख्या में जून महीने में अब तक कुल 12 लाख की कमी आई है। मासिक आधार पर 0.56 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। जून, 2019 के आखिर में शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं का अनुपात 86.51 प्रतिशत और 13.49 प्रतिशत है। बीएसएनएल के उपयोक्ताओं की संख्या में जून में 1.47 लाख तक की कमी दर्ज की गई है।
 
ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं की संख्या मई, 2019 के आखिर में 2.129 करोड़ पर थी, जो जून, 2019 के आखिर में घटकर 2.117 करोड़ रह गई है। कुल-मिलाकर लैंडलाइन दूरसंचार घनत्व जून के आखिर में घटकर 1.62 प्रतिशत रह गया है। जबकि मई, 2019 में यह आंकड़ा 1.62 प्रतिशत पर था। 
 
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के पास लैंडलाइन बाजार में 65.23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। हालांकि, इस दौरान बीएसएनएल के उपयोक्ताओं की संख्या में जून में 1.47 लाख तक की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मोबाइल कनेक्शन में गिरावट का सामना कर रही भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को लैंडलाइन श्रेणी में थोड़ी राहत मिली है। जून, 2019 में भारती एयरटेल ने 36,894 उपयोक्ता जोड़े तो वोडाफोन आइडिया के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या में 12,557 उपयोगकर्ताओं की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »