29 Mar 2024, 20:58:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जलमग्न हुआ पाली का बाजार मार्ग, घण्टों आवागमन हुआ बाधित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2019 3:31AM | Updated Date: Aug 25 2019 3:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उमरिया। बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका पाली की सीएमओ आभा त्रिपाठी भले ही अपने कामकाज से संतुष्ट होंगी लेकिन नगर की जनता उनके व जिम्मेदार कर्मचारियों के क्रियाकलापो से असंतुष्ट ही नजर आ रहे है। मामला बीती रात्रि का है जब तेज बारिश के दौरान नालियों से निकलने वाला दूषित पानी नालियों में कचरा जमा होने के कारण सड़को में भर गया और देखते ही देखते मुख्य बाजार मार्ग जलमग्न हो गया। इस दौरान नगर के कुछ व्यवसाइयों के दुकानों में भी पानी भर जाने से उन्हें बेहद परेशानी हुई वही बस स्टैंड तिराहे के समीप तालाबनुमा स्थिति हो जाने से लोगो का आवगमन भी अवरुद्ध हुआ। करीब 1 घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब कुछ लोगो ने नालियों में फंसे कचरा को निकाला तब कहीं मार्ग चलने लायक हुआ।
 
स्थानीय लोगो ने इस सम्बंध में बताया कि इसी तरह अन्य वार्ड में भी स्थिति बनी रही। वार्ड में नालियों का दूषित पानी घरों से निकालते भी लोग देखे गए। नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा नालियों की सही तरीके से साफ सफाई न कराने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। बहरहाल आगे होने वाली बारिश में ऐसी स्थिति न हो जिसके लिए नगर पालिका परिषद व प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। गौरतलब है कि नगर में कुछ लोगो के द्वारा नगर पालिका की नालियों को सीमेंट व रेत लगाकर ढांक दिया गया है जिससे कुछ जगह की नालियां सही तरीके से साफ नही हो पाती और वही कचरा फंस जाता है जो बारिश में जल भरने की स्थिति निर्मित करता है। नगर पालिका को यहाँ यह भी ध्यान देना होगा कि उन ढंके नालियों को खोलकर समय समय मे साफ सफाई कराए जिससे लोगो को परेशानी न हो।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »