25 Apr 2024, 17:04:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहता है यह तेज गेंदबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 28 2022 11:14AM | Updated Date: Jan 28 2022 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा इस सवाल को लेकर चर्चा जारी है। विराट के बाद वनडे और टी-20 में टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा के कप्तान बनने की संभावना सबसे ज्यादा है। केएल राहुल, रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के नामों की चर्चा हो रही है। इस बीच टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा है। कि वह कप्तानी के तैयार है। हालांकि वह इसके बारे में सोच नहीं रहा। यह क्रिकेटर कोई और नहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। शमी ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बात पर जोर दिया कि भारतीय टीम की अगुवाई करने का विचार फिलहाल उनके दिमाग में नहीं है। इंडिया.काम के अनुसार उन्होंने कहा मैं फिलहाल कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।

मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसके लिए मैं तैयार हूं। सच कहूं तो भारतीय टीम की कप्तानी कौन नहीं करना चाहता लेकिन यही एकमात्र चीज नहीं है और मैं टीम के लिए हर संभव तरीके से योगदान देना चाहता हूं। तेज गेंदबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है क्योंकि शमी पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा, 'मैं सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध हूं। और अगर ऐसा होता है। तो मैं इसके लिए उत्साहित हूं। भारत 6 फरवरी से अहमदाबाद में 3 एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा, जबकि दोनों टीमों के बीच 16 फरवरी से कोलकाता में 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। वनडे 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि टी-20 सीरीज क्रमशः 16,18 फरवरी और 20 फरवरी को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में खेली जाएगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »