29 Mar 2024, 10:09:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

लगातार 2 मैच में लगा जुर्माना, अब इस खिलाड़ी पर लटक रही प्रतिबंध की तलवार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 26 2021 12:19PM | Updated Date: Sep 26 2021 12:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। IPL के 14वें एडिशन के दूसरे चरण के मुकाबलों में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार खेल दिखाया है। इस वक्त टीम अंक तालिका में टाप पर काबिज है। दिल्ली ने राजस्थान रायल्स की टीम को शनिवार को दमदार अंदाज में मात देते हुए टाप पोजिशन हासिल किया। प्लेआफ में स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी राजस्थान की टीम को इस मैच में हार से बड़ा झटका लगा। वैसे टीम को इससे भी बड़ा झटका लग सकता है अगर उनकी कप्तान संजू सैमसम ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया।
 
दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टास जीतकर राजस्थान के कप्तान सैमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली के सामने गेंदबाजी करते हुए उनकी टीम ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया और 154 रन के स्कोर पर रिषभ पंत की सेना को रोक दिया। गेंदबाजी प्रदर्शन भले ही अच्छी रही लेकिन गेंदबाजों ने निर्धारित 20 ओवर का कोटा पूरा करने में तय समय से ज्यादा वक्त लिया। इसकी वजह से टीम पर और कप्तान पर जुर्माना लगाया गया।
 
पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ भी राजस्थान की टीम पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया था। अब दिल्ली के खिलाफ भी टीम के गेंदबाजों ने यही गलती दोहराई है। लगातार दो मुकाबलो में ऐसा लगती करने की वजह से कप्तान पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। गेंदबाजों को नियंत्रण करना कप्तान का काम होता है और अगर नियम के मुताबिक तय समय से ज्यादा कोई टीम गेंदबाजी में समय लगाती है कि फिर उस पर जुर्माना लगाया जाता है। दो बार गलती होने पर मैच फीस में से पैसे काटे जाते हैं और तीसरी बार इसे करने पर कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाता है। IPL की आचार संहिता का तहत ये दूसरा मौका था जब राजस्थान की टीम ने समय रहते पूरे ओवर नहीं फेंके और इसकी वजह से ही कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल अन्य खिलाड़ियों 6 लाख रुपये या फिर उनकी व्यक्तिगत मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »