28 Mar 2024, 18:23:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हर्शल गिब्स ने BCCI पर लगाया धमकी देने का आरोप, जानें वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2021 9:10PM | Updated Date: Jul 31 2021 9:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बोर्ड पर धमकी देने का आरोप लगाया है। गिब्स ने कहा है कि यदि वह कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें भविष्य में भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। इसकी जानकारी हर्शल गिब्स ने ट्वीट कर दी है।

हर्शल गिब्स ने अपने ट्वीट कर लिखा, 'पड़ोसी देश के साथ अपने राजनीति एजेंडे को समीकरण में लाने व मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने के लिए बीसीसीआई काफी प्रयासरत है, जिसकी जरूरत नहीं है। साथ ही मुझे धमकी देते हुए कहा गया है कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं देंगे। उनका यह रवैया अच्छा नहीं है।' 

गिब्स ने कहा कि बीसीसीआई ने यह संदेश दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ग्रीम स्मिथ को दिया है। स्मिथ ने उन्हें इसके बारे में बताया। वहीं, गिब्स के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला गया है। वह भारत के रुख की आलोचना कर रहा है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

बता दें कि पाकिस्तान अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत अवैध रूप से कब्जा किए गए कश्मीर के हिस्से (पीओके) में टी-20 लीग आयोजित कर रहा है। इस लीग के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कई विदेशी खिलाड़ियों को भी साइन किया है। इस लीग का की शुरुआत 6 अगस्त से होगी और इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा। हर्शल गिब्स ओवरसीज वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »