29 Mar 2024, 19:15:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोरोना संकट में Birthday मनाना इस खिलाड़ी को पड़ा महंगा, पार्टी में मौजूद थे कई सितारे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2021 7:28PM | Updated Date: May 13 2021 7:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोविड़-19 के तेजी से फैलने के कई देशों मे लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है और इसे लेकर गाइडलाइन व नियम भी बनाये गये है लेकिन, एक स्टार खिलाड़ी ने  नियमो तब धज्जियां उड़ा दी, जब उसने अपने बर्थडे पार्टी का जश्न बड़े जोर-शोर से मनाया। उस जश्न में कई नामचीन खिलाड़ियों ने शिरकत किया। यानी, कोरोना प्रोटोकॉल खुलेआम तार-तार होता दिखा। ऐसे में जब पुलिस को इसकी खबर मिली, तो उसने बगैर सोचे की किसकी पार्टी है, रेड डाला, जिसके बाद खामियाजा उस पार्टी में मौजूद हर एक शख्स को सजा के तौर पर भुगतना पड़ा।
कोरोना काल में ये बर्थडे पार्टी इंटर मिलान के स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु की चल रही थी। इटली के मिलान में उनके 28वें बर्थडे का जश्न चल रहा था, तभी पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जिया उड़ते देख वहां रेड मारा। खबर है कि इस रेड में पार्टी में मौजूद कुल 23 लोगों पर कार्रवाई की गई, जिसमें इंग्लैंड का एक चर्चित फुटबॉलर भी था।
 
रोमेलु लुकाकु के बर्थडे का जश्न सैन सियारो में इंटर मिलान के रोमा पर 3-1 से मिली जीत के एक घंटे बाद शुरू हुआ था। इस मुकाबले में तीसरा गोल लुकाकु ने दागा था। पुलिस ने बताया कि बर्थडे पार्टी द स्क्वॉयर मिलानो होटल में चल रही थी, जहां उन्होंने कोरोना नियमों के एवज में रेड डाली।
 
रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु की बर्थडे पार्टी में इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलक एश्ले यंग समेत लुकाकु के टीम मेट अचरफ हकीमी और इवान पेरेसिक जैसे स्टार फुटबॉलर मौजूद थे। पुलिस ने जब छापा मारा तो इन खिलाड़ियों समेत 23 लोगों पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर फाइन लगाया। पुलिस ने उस होटल के मैनेजर पर भी कार्रवाई की, जिसने लुकाकु के लिए ये पार्टी आयोजित की थी। मिलान कोरोना से प्रभावित इटली के येलो जोन में है।मिलान में रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू भी लगा था।
पुलिस की रेड ने तो बर्थडे पार्टी के रंग में भंग डाला ही साथ ही ये खबर जब इंटर मिलान के आलाकमान तक पहुंची तो वो भी भड़क उठे। ये घटना उस वक्त हुई है जब इंटर मिलान को Serie A में युवेंटस के खिलाफ एक अहम मुकाबला खेलना है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »