28 Mar 2024, 23:57:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नवाबी शहर में बॉडी बिल्डर्स ने दिखाया दमखम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2021 7:26PM | Updated Date: Apr 4 2021 7:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को पहली बार आयोजित राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बाडी बिल्डर्स ने अपने दमखम का इजहार किया। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘10वें फेडरेशन कप’ का आयोजन उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने किया था। पहली बार लखनऊ में हो रही राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें 13वीं सीनियर महिला बॉडी बिल्डिंग, 8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक और फिटनेस फिजिक और सीनियर पुरुष बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप शामिल रहीं। 13वीं सीनियर महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की गीता सैनी विजेता रहीं जबकि दूसरा स्थान माधवी बिलोचन (झारखंड) ने हासिल किया। तीसरे नम्बर पर मणिपुर की एंगुदम कविता,चौथे पर छत्तीसगढ़ की सुप्रीति अरचार्जी और पांचवा स्थान तनवीर फातिमा हक (महाराष्ट्र) को मिला। आठवीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (162 सेमी. के नीचे कैटेगरी) प्रतियोगिता में संजू (सीआरएससीबी) विजेता रहीं । रीता देवी (चंडीगढ़) को दूसरा स्थान, सोनिया मित्रा (पश्चिम बंगाल) को तीसरा स्थान, मंजरी भावसार (महाराष्ट्र) को चौथा स्थान और निशा भोयार (छत्तीसगढ़) को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। आठवीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (162 सेमी. के ऊपर की कैटेगरी) प्रतियोगिता में अंकिता (कर्नाटक) विजेता रहीं। वीना हेमंत चौहान (महाराष्ट्र) को दूसरा स्थान, गुड़िया खातून (असम) को तीसरा स्थान, अरिबम रेबिका देवी (मणिपुर) को चौथा स्थान और सोलिमा जैजो (मणिपुर) ने पांचवा स्थान हासिल किया। 8वीं महिला स्पोर्ट्स मॉडल फिजिक (ओपन कैटेगरी) में सोनिया मित्रा (पश्चिम बंगाल) ने पहला स्थान प्राप्त किया। संजू (सीआरएससीबी) ने दूसरा स्थान, निशा भोयार (छत्तीसगढ़) ने तीसरा स्थान और पल्लवी जायसवाल (पश्चिम बंगाल) ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इस खास मौके पर इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अधिकारी जज की भूमिका में मौजूद थे जिसमें चेतन पठारे (जनरल सेक्रेटरी, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग), प्रेमचंद डीगरा (अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित), हीरल शाह (फर्स्ट वीमेन सेक्रेटरी, भारतीय महिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) और अरविंद मधो (प्रेसिडेंट, भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) के नाम प्रमुख हैं। यूपी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट साजिद अहमद ने बताया कि ‘लखनऊ में यह चैंपियनशिप कराना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मुझे जब प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी मिली, तब ही मैंने सोचा था कि मुझे अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वह सभी कार्य करने हैं, जिसके लिए मुझे चुना गया है।’ कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,समाजवादी पार्टी (सपा) नेता डॉ. अभिषेक मिश्रा (सपा नेता) के अलावा भारतीय ओलंपिक एसोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी आनंदेश्वर पांडेय, खेल निदेशक डा आरपी सिंह और अपर प्रमुख सचिव, सूचना नवनीत सहगल मौजूद रहे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »