19 Apr 2024, 06:52:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मनोज तिवारी और खेसारीलाल ने शहीद सुनील कुमार को दी श्रद्धांजलि

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 23 2020 1:06AM | Updated Date: Jun 23 2020 1:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद-अभिनेता और खेसारीलाल यादव ने भारत-चीन सीमा पर शहीद बिहटा के तारानगर निवासी सुनील कुमार को श्रद्धांलजलि अर्पित की है। मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों से सोमवार मुलाकात की। इस दौरान उन्­होंने शहीद सुनील कुमार की तस्­वीर पर पुष्­पांजलि दी। मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मिलकर एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की और उनके तीनों बच्­चों की शिक्षा की जिम्­मेदारी भी ली। तिवारी ने कहा, ‘‘बिहार की भूमि वीरों की भूमि है। शहीद सुनील कुमार के हम कर्जदार हैं।

उन्­होंने भारत माता के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्­यों का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी। यह बड़ी बात है। वह अब हमारे बीच अमर हैं, उनके परिवार के साथ इस घड़ी में खड़ा होना हम सब की जिम्­मेवारी है इसलिए मैं आज इनके परिजनों से मिलने आया हूं। उनसे मिलकर मुझे लगा कि उनके बच्­चों के बेहतर भविष्­य के लिए हमें आगे आना चाहिए। इसलिए हम उनके तीनों बच्­चों के शिक्षा की जिम्­मेदारी लेते हैं। आगे जरूरत पड़ी तो हम मदद से पीछे नहीं हटेंगे।’’         

सांसद ने कहा कि चीन की अब खैर नही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं और सेना को पूरी छूट मिल गई है। अब चीन संभल जाये, वरना देश के सैनिक उनको मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार हैं। चीन की दोहरी नीति अब भारत बर्दाश्­त नहीं करेगा। वहीं, खेसारीलाल यादव ने भी चीन की कड़ी  निंदा की और कहा कि भारत मां का हर एक सूपत फौलाद है। कायर चीन ने जो धोखे से किया है, वह शर्मनाक है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »