28 Mar 2024, 16:19:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ब्रायंट और बौमैन प्रतिष्ठित नैस्मिथ बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 6 2020 12:28AM | Updated Date: Apr 6 2020 12:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। पांच बार के एनबीए चैंपियन कोबे ब्रायंट और अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबॉल महासंघ (फीबा) के पूर्व महासचिव पैट्रिक बौमैन को मरणोपरांत प्रतिष्ठित नैस्मिथ बास्केटबॉल मैमोरियल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। ब्रायंट और बौमैन उन नौ लोगों में शामिल हैं जिन्हें इस वर्ष प्रतिष्ठित हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का फैसला किया गया है। 41 वर्षीय ब्रायंट की इस वर्ष जनवरी में कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
 
ब्रायंट लॉस एंजेलिस लेकर्स की टीम की ओर से 20 वर्षों तक खेले और उन्होंने पांच बार एनबीए का खिताब जीता। ब्रायंट को दुनिया में अब तक के सर्वश्रेष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़यिों में गिना जाता है। वह 2008 के बीजिंग ओलंपिक और 2012 के लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिकी टीम के सदस्य रहे थे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पूर्व सदस्य 51 वर्षीय बौमैन का 2018 में अर्जेंटीना के ब्यूनस ऑयर्स में युवा ओलंपिक खेलों के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
 
ब्रायंट और बौमैन के अलावा तीन बार के एनबीए फाइनल्स के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी टिम डंकन, 15 बार के एनबीए स्टार केविन गारनेट, दो बार के एनबीए चैंपियन कोच रूडी टामजानोविच, चार बार की ओलंपिक पदक विजेता टमिका कैंिचग्स, तीन बार के एनसीएए नेशनल चैंपियनशिप कोच किम मुल्की, कॉलेज बास्केटबॉल कोच बारबरा स्टीवंस और पूर्व ओक्लाहोमा कोच एडी सटन को प्रतिष्ठित हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »