19 Apr 2024, 20:19:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चौथी एलीट महिला मुक्केबाजी में चंडीगढ़ की रितुज का दमदार प्रदर्शन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 3 2019 12:42AM | Updated Date: Dec 3 2019 12:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कुन्नूर। चौथी एलीट महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की सोमवार को मुंडायाद इंडोर स्टेडियम में शुरुआत हुई जिसमें 33 टीमों की 235 मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं। चैम्पियनशिप के पहले दिन कुल 23 मैच खेले गए। पंजाब की मीनाक्षी (48 किलोग्राम भारवर्ग) ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मेघालय की इवा मारबानजांग को 5-0 से हराया। चंडीगढ़ की रितुज ने भी जीत के साथ शुरुआत की और पहली बार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का प्रतिनिधित्व कर रहीं डेचेन को तकनीकी दक्षता से मात दी। 48 किलोग्राम भारवर्ग में ही केरला की अंचू साबू ने घरेलू समर्थकों के सामने बंगाल की मनिका कुमारी को दूसरे राउंड में तकनीकी दक्षता के बूते बाहर कर जीत हासिल की। 

दिन का सबसे रोचक मुकाबला असम की प्रिया गोरह और मध्य प्रदेश की अंजली शर्मा के बीच खेला गया। 48 किलोग्राम भारवर्ग के इस मैच में प्रिया ने 3-2 से जीत हासिल की। चौथे संस्करण में भारत की कुछ शीर्ष और कुछ बेहतरीन प्रतिभाशाली मुक्केबाज देखने को मिलेंगी। इनमें विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया चहल (57 किलोग्राम भारवर्ग), जूनियर यूथ चैम्पियन ज्योति गुलिया (51 किलोग्राम भारवर्ग), 2017 यूथ विश्व चैम्पियन शशी चोपड़ा (60 किलोग्राम भारवर्ग), प्रेसिडेंट कप में पदक जीतने वाली मोनिका (48 किलोग्राम भारवर्ग), कोलोग्ने विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता मीनाकुमारी देवी (54 किलोग्राम भारवर्ग) और इंडिया ओपन की स्वर्णं पदक विजेता भाग्यवती कचारी (81 किलोग्राम भारवर्ग) राष्ट्रीय विजेता के खिताब के लिए लड़ेंगी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »