28 Mar 2024, 23:19:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

WI Vs SA: दक्षिण अफ्रीका पारी से जीत के करीब पहुंचा, वेस्टइंडीज के 6 विकेट झटकना बाकी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2021 1:40PM | Updated Date: Jun 12 2021 1:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

WI Vs SA: मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जीत के बेहद करीब पहुंच गया है. पारी से जीत दर्ज करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के 6 विकेट हासिल करने हैं. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 322 रन का स्कोर बनाया था. विंडीज अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 143 रन पीछे है.

दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाबाद शतक का अहम योगदान है. कप्तानी के बोझ से मुक्त हुए डिकॉक की नाबाद 141 रन से दक्षिण अफ्रीका की ने पहली पारी में 322 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 225 रन की बढ़त हासिल की. दो दिनों में यह दूसरी बार है जब वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गयी. पहली पारी में मात्र 97 रन पर ऑल आउट होने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 51 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे.

रोस्टॉन चेज और जर्मैन ब्लेकवुड की पांचवें विकेट के लिए 31 रन की अटूट साझेदारी से दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने चार विकेट पर 82 रन बना लिये. टीम पारी की हार से बचने के लिए अभी 143 रन और बनाने होंगे. स्टंप्स के समय चेस 21 और ब्लैकवुड 10 रन बनाकर खेल रहे थे.

इससे पहले डिकॉक की छठी शतकीय और टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ पारी से दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. उन्होंने रासी वेन डर डुसेन(46) के साथ 43 और वियान मुल्डर (25)के साथ 53 रन रन की साझेदारी करने के बाद नोर्खिया के साथ नौवें विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाये.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »