19 Apr 2024, 00:15:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL : सैमसन और स्मिथ के विस्फोट से राजस्थान का मजबूत स्कोर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 22 2020 10:47PM | Updated Date: Sep 22 2020 10:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शारजाह। विकेटकीपर संजू सैमसन की नौ छक्कों से सजी 74 रन की तूफानी पारी और कप्तान स्टीवन स्मिथ की 69 रन की सधी हुई पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 216 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने आईपीएल में पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (6) को हालांकि 11 रन के स्कोर पर गंवाया लेकिन इसके बाद स्मिथ और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की जबरदस्त साझेदारी की।
 
सैमसन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए छक्कों की झड़ी लगा दी।  सैमसन ने मात्र 32 गेंदों पर 74 रन की पारी में एक चौका और नौ छक्के उड़ाए। सैमसन ने मात्र 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें छह छक्के शामिल थे। स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। 
 
सैमसन ने चेन्नई के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा और क्लीन हिट लगाते हुए छक्के उड़ाए। सैमसन ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज सैम करेन पर छक्का, छठे ओवर में तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर छक्का, सातवें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा पर लगातार दो छक्के ,आठवें ओवर में लेग स्पिनर पीयूष चावला पर तीन छक्के, 10वें ओवर में चावला पर छक्का और 11वें ओवर में जडेजा पर छक्का उड़ाया।
चावला के पारी के आठवें ओवर में स्मिथ ने भी छक्का मारा और इस ओवर में 28 रन पड़े। सैमसन 12वें ओवर में लुंगी एनगिदी की गेंद पर आउट हुए। उस समय टीम का स्कोर 132 रन पहुंच चुका था। डेविड मिलर खाता खोले बिना रन आउट हुए। रोबिन उथप्पा (5) को चावला ने आउट किया। 
 
राहुल तेवतिया 10 रन बनाकर करेन की गेंद पर पगबाधा हो गए। करेन ने रियान पराग को आउट किया। पराग ने छह रन बनाये। स्मिथ 19वें ओवर में करेन की गेंद पर आउट हुए। इस समय लग रहा था कि चेन्नई ने कुछ हद तक वापसी कर ली है लेकिन आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने खलबली मचा दी। 
 
आर्चर ने एनगिदी के इस ओवर में चार छक्के उड़ाए। इस ओवर में कुल 30 रन पड़े और राजस्थान का स्कोर 216 रन पहुंच गया। आर्चर आठ गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉम करेन ने नाबाद 10 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से सैम करेन ने 33 रन पर तीन विकेट लिए। एनगिदी ने 56, चावला ने 55 और जडेजा ने 40 रन लुटाये।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »