23 Apr 2024, 13:54:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एक अच्छा लीडर साथियों के कौशल को बढ़ावा देता है: गांगुली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2020 12:20AM | Updated Date: Jun 1 2020 12:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि अनुकूलन क्षमता प्रमुख नेतृत्व गुणों में से एक है और एक अच्छा लीडर वही है जो अपने टीम साथियों के कौशल को बढ़ावा देता है। गांगुली ने शनिवार को अनअकादमी की तरफ से आयोजित एक लाइव सेशन में 30 हजार शिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए एक घंटे तक चले इस सेशन में अपने अनुभवों और सबक को साझा किया जिससे शिक्षार्थी   प्रेरित रह सकें और सपनों का पीछा करना जारी रखें।
 
उन्होंने इस दौरान शिक्षार्थियों के साथ बातचीत में कहा कि अनुकूलन क्षमता प्रमुख नेतृत्व वाले गुणों में से एक है। एक अच्छे लीडर को हमेशा अपनी टीम के सदस्यों के कौशल को बढ़ावा देना चाहिए। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘जो कुछ भी आप हासिल करना चाहते हो उसके लिए अपने ऊपर विश्वास रखना बहुत जरुरी है। आप राहुल द्रविड़ को युवराज सिंह की तरह नहीं बना सकते या युवराज को राहुल द्रविड़ नहीं बना सकते।’’
 
  गांगुली ने कहा, ‘‘किसी भी सफलता के लिए असफलता सबसे पहली सीढ़ी है और आप इसे अनुभव करेंगे लेकिन बाद में आप महसूस करेंगे कि बेहतर कल आपका इंतजार कर रहा है।’’ गांगुली ने इस दौरान अपने जीवन की विभिन्न घटनाओं के बारे में बातचीत की और अपनी यात्रा, आदर्शों और सफल होने के लिए गुरुमंत्र को भी साझा किया।
 
गांगुली ने लाइव सेशन के दौरान कई शिक्षार्थियों के सवालों के भी जवाब दिए। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि आप जो बनना चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए आपको खुद पर विश्वास करना होगा और लोगों से यह अपेक्षा न करें कि आप उनसे कैसा व्यवहार करना चाहते हैं, उन्हें जो वे हैं वही रहने दें। गांगुली ने यह भी कहा कि दबाव को संभालने का एकमात्र तरीका दबाव के साथ जीना है। जितना अधिक दबाव आप संभालते हैं, उतना ही बेहतर होते जाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लीडर भी गलतियां करते है लेकिन अगर आपका निर्णय सही है तो सब अपने आप सही हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपनी गलतियों से सीखना चाहिए और उन्हें खुद का बेहतर संस्करण बनने के लिए छोड़ देना चाहिए। गलतियों से अपना मनोबल कम न होने दें, यह बड़े होने का एक हिस्सा है।
 
उन्होंने कहा कि विफलताओं से सीख लेकर आप सफलता की ओर बढ़ेंगे।’’ दादा नाम से मशहूर गांगुली ने कहा,‘‘सफलता के लिए अपना रास्ता खुद बनाना होगा तथा मानसिक अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। इस बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं। लोगों के अलग-अलग मतों से विचलित न हों और ध्यान केंद्रित रखे और शांत रहें।’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »