29 Mar 2024, 05:05:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

T-20 वर्ल्‍ड कप : पूनम-शिखा की जबरदस्त गेंदबाजी से जीता भारत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2020 6:46PM | Updated Date: Feb 21 2020 6:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। लेग स्पिनर पूनम यादव (19 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज शिखा पांडे (14 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के पहले मुकाबले में 17 रन से हरा दिया। भारत महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा की 46 गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 49 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाए जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.5 ओवर में 115 रन ही बना सकी। भारत की ओर से पूनम और शिखा ने बेहतरीन गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया टीम को बांधे रखा और टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐलिसा हेली ने 35 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए। लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी।
 
ऑस्ट्रेलिया की पारी में हेली के अलावा एश्ले गार्डनर ने 34 रन, बेथ मूनी ने छह, राचेल हेयंस ने छह, कप्तान मेग लेनिंग ने पांच और डेलिसा किमिन्स ने चार रन बनाए जबकि मेगन शट एक रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की तरफ से पूनम ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट, शिखा ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »