19 Apr 2024, 04:00:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

राहु बदलेगा अपनी चाल, इन 5 राशि वालों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 1 2020 12:00AM | Updated Date: Apr 1 2020 12:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

2020 में राहु का राशि परिवर्तन एक बड़ी ज्योतिषीय घटना है. राहु को वैदिक ज्योतिष में क्रूर ग्रह कहा गया है, इसलिए राहु का नाम सुनते ही व्यक्ति के मन में भय और नकारात्मक भाव आने लगता है. राहु के अशुभ प्रभाव के कारण जातकों को कई तरह के मानसिक और शारीरिक कष्टों को सहना पड़ता है

 

शनि के बाद राहु-केतु ऐसे ग्रह हैं जो एक राशि में लंबे समय लगभग 18 महीने तक रहते हैं. ऐसे में राहु का राशि परिवर्तन करना एक बड़ी ज्योतिषीय घटना मानी जाती है. राहु साल 2020 की शुरुआत से ही मिथुन राशि में हैं. कहा जाता है कि राहु की जिन पर कृपा हो जाती है रंक से राजा बन जाता है.

 

राहु 23 सितंबर 2020 को सुबह 8.20 बजे मिथुन से वृषभ राशि में गोचर करेगा. ज्योतिष प्रतीक भट्ट से जानते हैं कि राहु का ये राशि परिवर्तन किन राशिवालों के लिए मुसीबत तो किसके लिए राहत की खबर लाएगा.

 

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए राहु का ये गोचर शुभ परिणाम लेकर आएगा. स्वास्थ्य तथा आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. इसके प्रभाव से आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा. मित्रों से सहयोग तथा प्रेम बना रहेगा. हालांकि वैवाहिक जीवन में आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे. भाइयों से कुछ मनमुटाव भी हो सकता है. आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.

 

वृष

 

राहु के इस गोचर के प्रभाव से आपका आर्थिक जीवन प्रभावित होगा. परिवार में भी कलह की स्थिति पैदा हो सकती है. बोलते समय सावधानी बरतें. कर्ज लेने से बचें वरना आगे चलकर और समस्या हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. शत्रुओं पर संघर्ष के बाद विजय प्राप्त की जा सकती है.

 

मिथुन

 

राहु के प्रभाव से आपको शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सितंबर महीने के बाद आपको निर्णय लेने में कठिनाई होगी. किसी अंजान चीज को लेकर बेचैनी रह सकती है. सभी के साथ स्नेह बनाकर रहना ही आपके लिए सही है. गृहस्थ जीवन में उतार-च ढ़ाव देखने को मिल सकता है।

 

कर्क

 

इस साल आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी। कई दिनों से जो धन रुका हुआ था वो वापस मिल सकता है। यदि खर्चों पर आपका नियंत्रण नहीं रहेगा तो कर्ज लेने की स्थिति भी आ सकती है। धन की चिंता के कारण मानसिक तनाव रहेगा। धन कमाने के गलत रास्तों पर जाने से बचें।

 

सिंह

 

सिंह राशि वालों के लिए राहु का गोचर बहुत अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है। इसके प्रभाव से आपकी आमदनी में इजाफा होगा। राहु की यह स्थिति आपके लिए राजयोगकारी है। विपरीत परिस्थितियों में भी आप आगे बढ़ेंगे। विद्यार्थियों के लिए अनुकूल समय नहीं है। पढ़ाई में बाधा आ सकती है।

 

कन्या

 

राहु कन्या राशि वालों की हानि नहीं करेगा। हालांकि इस साल आपको कार्यक्षेत्र में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में बनते काम बिगड़ सकते हैं। अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। इस समय आपको धन, यश एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। अच्छा होगा कि इस समय जोखिम भरा कोई काम अपने हाथ में ना लें।

 

तुला

 

राहु के गोचर से तुला राशिवालों को बहुत सावधान रहना पड़ेगा। आपको भाग्य की बजाय अपनी मेहनत पर ही भरोसा करना होगा। राहु की की वजह से आपके किस्मत के सितारे कमजोर रहने वाले हैं। कोई भी निर्णय लेते समय अच्छे से सोच-समझ लें।

 

वृश्चिक

 

यदि आप किसी शोध के कार्य में लगे हैं तो राहु का गोचर आपको उसमें सफलता दिलाएगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए आप आगे बढ़ेंगे। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा।

 

धनु

 

पार्टनरशिप में कार्य करना बहुत अधिक फायदे का सौदा नहीं होगा। यह गोचर लाइफ पार्टनर से मतभेद का कारण भी बन सकता है। प्रेम संबंधों में निराशा मिलेगी। परिश्रम के साथ किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। स्वभाव में थोड़ी उग्रता बढ़ेगी, संयम से काम लें।

 

मकर

 

राहु के गोचर से आपके कर्ज में वृद्धि हो सकती है। इस वर्ष आपके शत्रु आपके ऊपर हावी रहेंगे। आपको उनके कुचक्र से बचना होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यदि कोई रोग होगा भी तो ठीक होने की प्रबल संभावना रहेगी। खर्चे बढ़ेंगे लेकिन आप अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।

 

कुंभ

 

इस वर्ष आपकी संतान को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप छात्र हैं तो उच्च शिक्षा में आपको दिक्कतें आ सकती हैं। भाइयों के साथ वैचारिक मतभेद तथा कार्य व्यापार में रुकावट आ सकती है। इस समय वाणी मधुर रहेगी। चतुराई के साथ आप अपने बिगड़े हुए कार्य पूरा करेंगे।

 

मीन

 

इस साल आपकी माता जी को शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके सुखों में भी कमी आ सकती है। राहु की यह स्थिति आपके लिए शुभ नहीं है। भूमि, भवन एवं वाहन सुख के लिए समय अनुकूल है, परंतु सभी भौतिक सुख-सुविधाओं के होते हुए भी परेशानी बढ़ेगी। पिता के साथ वैचारिक मतभेद बढ़ेंगे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »