29 Mar 2024, 05:03:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

नई साल में भूलकर भी न करें ये काम, खुशहाली पर लग सकता हैं ग्रहण...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 2 2020 3:46AM | Updated Date: Jan 2 2020 3:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आज नए साल 2020 की शुरुआत हो गई है, हर व्यक्ति चाहता है कि आने वाला वर्ष हर दृष्टि से बेहतर रहे। पुराने साल से सभी की ढेर सारी अच्छी और बुरी यादें जुड़ी होती हैं। हम अच्छी यादों को बनाए रखना चाहते हैं और बुरी यादों को भूलना चाहते हैं। कुछ ही देर बाद नया साल आ जाएगा। लोग नए साल का जश्न बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। कोई अपने परिवार के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाता है। नए साल में लोग नए नए रेज्यूलेशन भी लेते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि नया साल खुशियों से भरा हो तो उसके लिए ये टिप्स आपके काम जरूर आ सकते हैं।

-नए साल का स्वागत कभी उदास होकर नहीं करना चाहिए, बल्कि हंसी-खुशी और साकारात्मक सोच से कीजिए। इससे आपका पूरा साल हंसी– खुशी से ही बीतेगा। इस दिन की शुरुआत आप घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से भी कर सकते हैं। कहते है बड़े लोगों का हाथ सिर पर हो तो हर रुका हुआ काम बन जाता है।

- नए साल में आपके पर्स और घर की आलमारियां खाली नहीं होनी चाहिए, नये साल पर पर्स या अलमीरा में कैश जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से साल भर दरिद्रता नजदीक नहीं आती है। इस दिन घर में पूजा पाठ कर सबको प्रसाद दें। इससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है। यदि आप नए साल की शुरुआत में दुखी हैं तो भी रोइए नहीं। इससे पूरे साल आपकी खुशहाली पर ग्रहण लग सकता है। शुरुआत सकारात्मक रहेगी तो आप साल भर पॉजिटिवटी से भरे रहेंगे। घर में अंधेरा ना रखें बल्कि घर में रोशनी करें। नए साल पर एक बात का खास ख्याल रखें कि कोई भी चीज टूटे नहीं और घर में किसी भी टूटी हुए चीज को ना रखें क्योंकि इससे बैडलक घर में आता है।

-इस दिन काले रंग के कपड़े न पहनें, लाल या फिर किसी डार्क रंग के कपड़े पहना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। कहते है साल के पहले दिन जो भी शख्स आपके घर आता है उसका प्रभाव आपके घर में पूरे साल बना रहता है इसलिए घर में किसी को भी बुलाने से पहले सोच-समझ कर बुलाएं।

-इस दिन किसी को कर्ज या उधार ना दें इसे पूरे साल आपका हाथ खाली रहेगा और आपका पैसा लोगों के पास जाता रहेगा। नए साल पर चाकू और कैची घर खरीदकर नहीं लाया जाता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »