19 Apr 2024, 11:10:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

BJP से जान छुड़ाने का मौका आजादी 1947 से बड़ी होगी: महबूबा मुफ्ती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2022 11:01AM | Updated Date: Jan 18 2022 11:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पीडीपी नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर महबूबा ने कहा, ये यूपी में लोगों के लिए बीजेपी से आजाद होने का मौका है। ये आजादी 1947 में मिली आजादी से बड़ी होगी महबूबा ने आगे ये भी कहा, 'जब ये बाबर और औरंगजेब की बात करते हैं। तो समझिए इनके पास यूपी के लोगों को देने और बोलने के लिए कुछ नहीं है। अगर कुछ होता तो गरीबी नहीं होती, अस्पताल होते, लोगों के पास नौकरी होती तो कोरोना में लोग अपनों की लाशें गंगा में नहीं बहा रहे होते उन्होंने कहा 70 साल पहले भारत के लोगों को देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराने का मौका मिला था. आज हमारे पास मौका है बीजेपी (BJP) से जान छुड़ाने का. यह उस आज़ादी से भी बड़ी आज़ादी होगी क्योंकि ये इस देश के टुकड़े करना चाहते हैं।

ये हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई को बांटना चाहते हैं। महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को अपनी पार्टी PDP के ट्राइबल यूथ कनवेंशन को संबोधित करते हुए कहा, 'ये हमें याद दिलाते हैं। गुजरात दंगा याद करो, 84 के दंगे याद करो. किसी के पीछे UAPA, किसी के पीछे ED. किसी न किसी तरह से तंग करते रहते हैं। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा सिखों को खालिस्तानी बुलाते हैं। मुस्लमानों को कहतें हैं। पाकिस्तान चले जाओ. UP में ये लोग सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। ये क्यों नही विकास की बात करते हैं। ये मौका है। लोगों जाग जाओ. हम खामोश रहेंगे तो कुछ नहीं होगा आपको बता दें कि 403 सीटों वाली यूपी विधान सभा के लिए सात चरणों में मतदान होना है। पहला चरण 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी में वोटिंग के साथ शुरू होगा तो आखिरी चरण में 3 मार्च को वोट पड़ेगे. वहीं चुनावी नतीजे दस मार्च को आएंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »