26 Apr 2024, 04:43:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हरियाणा की मंडियों में व्यवस्था न सुधरी तो इनेलो तालाबंदी करेगी : अभय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2021 12:06AM | Updated Date: Apr 19 2021 12:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिरसा। हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने अगले दो-चार दिनों में अनाज मंडियों से गेहूं खरीद, उठान और भुगतान व्यवस्था दुरूस्त नहीं की तो पार्टी इसके खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के साथ मंडियों में तालाबंदी करेगी। चौटाना ने आज यहां सिरसा अनाजमंडी में गेहूं खरीद और उठान आदि के इंतजामों के सिलसिले में किसानों और आढ़तियों से जानकारी लेने के उपरांत आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता के प्रतिष्ठान पर पत्रकार से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की ओर से गेहूं खरीद, उठान और महज 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में फसल की रकम आने के सभी वादे खोखले साबित हुए हैं। किसानों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश मंडियों में अव्यवस्था का आलम है। करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल मंडियों में फसल लाने वाले किसानों को कथित तौर पर अपना अनाज कहीं और बेचने को लेकर परेशान किया जा रहा है। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार सरसों और कपास के भाव को लेकर तो अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि डीजल और खाद के हर रोज बढ़ रहे भाव को भूल रही हैं।

उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर धरने पर बैठे किसानों से कोरोना के मद्देनजÞर अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आंदोलन समाप्त कराने के लिये किसानों के वजाय प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बॉर्डर पर बैठे किसानों को जबरन उठाने की कोशिश की तो किसान जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा नेताओं के गांवों में घुसने का लोग अगर विरोध करते हैं तो उन्हें भी वहां जाकर माहौल खराब नहीं करना चाहिए।

मंत्रीमडल विस्तार की अटकलों के सवाल पर उन्होंने जननायक जनता पार्टी द्वारा टोहाना के अपने विधायक बबली के नाम की मंत्री पद के लिए सिफारिश करने को बेबुनियाद बताया और दावा किया कि वास्तव में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिग्विजय चौटाला को पहले मंत्री बनाकर फिर ऐलनाबाद उपचुनाव में उतारने की कथित सांठगांठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो इस उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हलके की जनता ही यह तय करेगी कि उनकी आवाज उठाने वाला वास्तव में कौन है? 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »