29 Mar 2024, 04:46:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

वैक्सीन ही कोरोना महामारी को रोकने का एकमात्र तरीका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 21 2021 12:34AM | Updated Date: Jan 21 2021 12:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। डॉक्टर एसोसिएशन कश्मीर ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने का वैक्सीन ही एकमात्र तरीका है। डाक के अध्यक्ष और इन्फ्लूएंजा विशेषज्ञ डॉ.निसार उल हसन ने कहा, ‘‘टीकाकरण ही मौजूदा कोरोना संकट को खत्म करेगा।सामान्य स्थिति में वापस आने के लिए, हमें पर्याप्त लोगों को टीकालगाना होगा, जितनी जल्दी हम अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाएंगे, उतनी ही जल्दीहमें राहत मिलनी शुरू होगी। अगर लोग पहले की तरह व्यवसाय और अपने बच्चों कोस्कूल वापस जाते और खेलते देखना चाहते हैं तो उन्हें कोरोना वैक्सीनलगवानी चाहिए। टीके सार्वजनिक स्वास्थ्य के महान आधुनिकसफलताओं में से एक हैं और बीमारी और मृत्यु को रोकने के लिए सबसे अच्छेउपकरण हैं। हमने देखा है कि कैसे टीकों ने चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों को खत्म किया है।’’ 

डॉ. हसन ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस ने लाखोंलोगों को संक्रमित किया है और कई जिंदगियों को प्रभावित किया है और इसकाप्रकोप अभी भी जारी है, हालांकि अब हमारे पास वैक्सीन है। हम राहत की सांसले सकते हैं। वैक्सीन लोगों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाएगी और अगरवे वायरस की चपेट में आते भी हैं तो उन्हें गंभीर रूप से बीमार होने सेबचाएगी। टीकाकरण से आपके आसपास के लोगों की भी रक्षा होगी। हमें वैक्सीन कीसुरक्षा, प्रभावशीलता और महत्व के बारे में लोगों में विश्वास पैदा करनेकी जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर में हजारोंस्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लगा है और इससे कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभावनहीं हुआ है। अधिकारियों को उन लोगों पर नकेल कसने की जरूरत है जो कोरोनावैक्सीन के बारे में अफवाह और गलत सूचना फैला रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »