28 Mar 2024, 14:52:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बड़ी खबर : दो लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला आठवां राज्य बना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 26 2020 1:19PM | Updated Date: Sep 26 2020 2:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4208 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या 2,01,096 हो गयी और इसके साथ ही यह दो लाख से अधिक संक्रमितों वाला देश का आठवां राज्य बन गया। देश में इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक लगभग 13.01 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं आंध प्रदेश में करीब 6.62 लाख, तमिलनाडु में लगभग 5.69 लाख, कर्नाटक में करीब 5.57 लाख, उत्तर प्रदेश में लगभग 3.79 लाख, दिल्ली में 2.64 लाख से अधिक, पश्चिम बंगाल में 2.41 से अधिक तथा ओडिशा में 2,01,096 लोग अब तक इस वायरस की चपेट में आए हैं।       

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85,362 नये मामले सामने आये हैं और 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम होकर 9,60,969 रह गये। देश में कोरोना संक्रमितों की 59,03,933 पर पहुंच गयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 48,49,585 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,089 मरीजों की मौत हुई, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 93,379 पर पहंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं  केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है: 

राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत 

अंडमान-निकोबार------179---------3528--------- 52 

आंध्र प्रदेश-------------- 67683------588169------ 5606  

अरुणाचल प्रदेश --------2427 -------6230 -------- 14 

असम--------------------- 30034------136715------ 625  

बिहार--------------------- 12773----- 161874 ------ 878 

चंडीगढ़------------------ 2390-------- 8677---------- 145  

छत्तीसगढ़---------------- 30928-------66860 -------- 777  

दादरा -नगर हवेली दमन - दीव---------------- 182 ----------2805--------- 2 

दिल्ली ----------------------30867------- 228436------ 5147  

गोवा----------------------- 5614---------- 25071-------- 386  

गुजरात ------------------16478 ----------110358------- 3393  

हरियाणा -----------------18032---------- 101273------- 1273  

हिमाचल प्रदेश----------- 3976 -----------9546---------- 157  

जम्मू- कश्मीर------------ 19170---------- 49557---------1105  

झारखंड------------------ 12533---------- 64515--------- 661  

कर्नाटक ------------------98493----------- 450302------ 8417 

केरल-------------------- 48967--------------111331--------635 

लद्दाख -------------------998---------------- 2971---------- 56 

मध्य प्रदेश --------------22198-------------- 93238 ------- 2152 

महाराष्ट्र------------------ 273190 ------------ 992806------ 34761  

मणिपुर------------------ 2126----------------7602---------  63 

मेघालय------------------ 1772---------------- 3343--------- 43 

मिजोरम ------------------546------------------1289--------- 0 

नागालैंड----------------- 1083-----------------4669----------16 

ओडिशा----------------- 34897-------------- 165432-------- 767  

पुड्डुचेरी---------------- 5214 ----------------- 19781-------- 494 

पंजाब------------------- 19937----------------- 84025----------3134  

राजस्थान--------------- 19030---------------104288---------1412  

सिक्किम ---------------679-------------------- 2075----------- 31 

तमिलनाडु -------------46386---------------- 513836-------- 9148  

तेलंगाना-------------- 30334----------------- 152441---------1091  

त्रिपुरा---------------- 6148------------------ 17992----------- 268 

उत्तराखंड ------------10934 --------------- 33843---------- 555  

उत्तर प्रदेश---------- 59397----------------- 313686---------- 5450  

पश्चिम बंगाल------------ 25374 ------------ 211020--------- 4665  

कुल------------------960969------------- 4849584-------- 93379

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »