28 Mar 2024, 23:24:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

फुटबॉल : सांत्वना भरी जीत के साथ विदा हुआ हैदराबाद एफसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2020 5:36PM | Updated Date: Feb 21 2020 5:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुवाहाटी। हैदराबाद एफसी के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का छठा सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा और पहली बार लीग में खेल रही इस टीम ने गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेल 5-1 से जीत हासिल की। सेमाफाइनल की दौड़ से काफी पहले बाहर हो चुके हैदराबाद एफसी के लिए सीजन की दूसरी जीत मात्र सांत्वना भरी रही। हैदराबाद एफसी ने 10 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर रहते हुए अपने पहले सीजन के सफर का अनचाहा समापन किया। दूसरी ओर हाईलैंडर्स नाम से मशहूर मेजबान टीम का भी हाल कुछ अच्छा नहीं रहा।
 
उसने अपना 17वां मैच खेला और आठवीं हार दर्ज की। इस टीम के 13 अंक हैं और यह नौवें स्थान पर है। अगर यह अपने अंतिम मैच में जीत हासिल भी कर लेती है तो भी यह इसी स्थान से इस सीजन का समापन करेगी। अपने अंतिम मैच में हैदराबाद एफसी चैम्पियन की तरह खेली। उसने 12वें और 13वें मिनट में ही गोल करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
 
हालांकि मेजबान टीम ने 35वें मिनट में गोल करते हुए वापसी की कोशिश की लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले 41वें मिनट में एक और गोल करते हुए मेहमान टीम ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली। हाफ टाइम के बाद 55वें मिनट में हैदराबाद एफसी ने एक और गोल कर नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की उन्मीदों पर गहरा आघात किया। इसके बाद मार्सेलिन्हो द्वारा 88वें मिनट में किए गए गोल ने तो उसकी सारी उम्मीदें खत्म कर दीं। हैदराबाद ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत करते हुए तीसरे मिनट में ही गोल करके अपना खाता खोल लिया था।
 
मिडफील्डर आदिल खान ने कप्तान मार्सिलो परेरा द्वारा ली गई फ्रीकिक पर हेडर के जरिए बॉल को नेट में डाल दिया था, लेकिन रेफरी ने इसे आफसाइड करार दे दिया। हैदराबाद ने सातवें मिनट में भी एक मौका बनाया, लेकिन वह इस बार भी अपना खाता खोल नहीं पाई। शुरुआती मौकों से उत्साहित हैदराबाद ने 12वें और 13वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर पहले 15 मिनट के अंदर ही 2-0 की बढ़त बना ली।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »