29 Mar 2024, 18:09:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

सुल्तानपुर छह जोन में विभाजित, 8800 कर्मचारी रहेंगे तैनात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2019 7:42PM | Updated Date: Sep 20 2019 7:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जालंधर। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर  सुल्तानपुर लोधी में होने जा रहे 15 दिवसीय विश्व स्तरीय समारोह दौरान लगभग 8800 कर्मचारी व्यवस्था में लगे रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यहां जारी बयान में बताया कि पंजाब निकाय विभाग के निदेशक करूनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में समारोह संबंधी एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें राज्य की नगर परिषदों, नगर पंचायतों के कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम के अभियंताओं, सेनेटरी इंस्पेक्टरों, और संयुक्त उपनिदेशकों ने भाग लिया। बैठक दौरान शर्मा ने 15 दिन चलने वाले इस समारोह को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। 

उन्होंने बताया कि समागमों के दौरान व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सुलतानपुर लोधी को छह जोन में बाँटा गया है जिनका प्रभारी संयुक्त उप निदेशक रैंक का अधिकारी होगा।  उन्होंने बताया कि हर जोन में तीन अधिकारी तीन पालियों में दिन- रात तैनात रहेंगे जो अपने- अपने जोंन में सफायी, फोगिंग, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। शर्मा ने बताया कि समारोह दौरान कुल 800 अधिकारी/कर्मचारी और आठ हजार सफाई सेवक तैनात रहेंगे जिनकी उपस्थिति बायो मीट्रिक यंत्र से लगेगी। चिकित्सा और अन्य प्रकार की सेवाओं के लिए नगर परिषद के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। राज्य भर से 35 फायर टेंडर समेत डिवीजन फायर अफसर और फायरमैन समेत 100 स्टाफ कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »