29 Mar 2024, 07:19:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

Tokyo Olympics 2021: हॉकी का फाइनल रद्द होने पर दोनों टीमों को मिलेगा गोल्ड मेडल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2021 5:53PM | Updated Date: Jul 16 2021 11:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डेस्‍क। कोरोना की वजह से अगर टोक्यो ओलंपिक में हॉकी का फाइनल मुकाबला रद्द हुआ, तो दोनों टीमों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थियरे वील ने कहा कि कोरोना के कारण टीमों के पास इस प्रतियोगिता से नाम वापस लेने का भी अधिकार होगा.

एफआईएच ने बनाए विशेष नियम

एफआईएच ने जो विशेष खेल नियम ((एसएसआर) बनाए हैं, उसके मुताबिक अगर कोई टीम पूल मैच नहीं खेल पाती है, तो दूसरी टीम को 5-0 से विजयी माना जाएगा. दोनों टीमें नहीं खेल पाती हैं तो इसे गोलरहित ड्रॉ माना जाएगा. टीमें बाकी पूल मैच खेल सकती हैं.

ऐसा होने पर भी दोनों टीमों को मिलेगा गोल्ड

थियरे वील ने कहा कि,'फाइनल में दोनों टीमों के नाम वापस लेने पर दोनों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. यह एसएसआर में साफ लिखा गया है.' टोक्यो ओलंपिक को आम खेलों से अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि टीम में कोरोना के मामले आने पर भी वह खेल सकती है. उन्होंने कहा कि नियमों को लेकर काफी ' अगर मगर' है जिस पर स्पष्टीकरण की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसी नौबत ही नहीं आएगी जब किसी टीम को कोरोना के कारण नाम वापस लेना पड़ेगा.

इस बार ऐसा भी होने की संभावना

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,' ये खेल आम खेलों से अलग है. ये ओलंपिक इतिहास में दर्ज हो जायेंगे. यह पहले जैसे ओलंपिक नहीं हैं. सभी खिलाड़ियों और संबंधित लोगों को पता है कि उनका और लोगों का स्वास्थ्य दांव पर है.' कोरोना के कारण हॉकी टीम के नाम वापस लेने संबंधी नियम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,'कोई आंकड़ा तय नहीं है. यह टीम पर निर्भर करता है. छह, सात मामले आने पर भी टीम खेल सकती है. पूरी टीम प्रभावित होने पर ही नाम वापस लेने की नौबत आयेगी.'

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »