20 Apr 2024, 03:52:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

होंडा एरूला रेसिंग टीम ने हासिल किये 7 पोडियम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 14 2020 12:22AM | Updated Date: Dec 14 2020 12:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर रविवार को 2020 इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप और आईडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप के पहले राउण्ड का समापन हुआ। अपना प्रभुत्व बनाए रखते हुए ईनियोस होंडा एरूला रेसिंग टीम ने 2 जीत सहित कुल 7 पोडियम के साथ प्रोस्टॉक 165सीसी क्लास में बढ़त ले ली है। 

आज की रेस में मथना कुमार ने अपनी पहली जीत हासिल करते हुए कुल 4 पोडियम फिनिश कर लिए, वहीं राजीव सेथु ने पीएस165सीसी कैटेगरी में होंडा  के लिए एक और पोडियम फिनिश किया। नेशनल चैम्पियनशिप के अलावा आईडेमिट्सु होंडा  इंडिया टैलेंट कप में एनर्जी से भरपूर युवा राइडर सार्थक चवन, कैविन क्विंटल और वरूण एस एनएसएफ 250 आर ओपन क्लास में टॉप 3 में रहे, जबकि श्याम सुंदर ने सीबीआर150आर नोविस क्लास में बढ़त ली।

फाइनल रेस पर प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘ होंडा एरूला रेसिंग टीम ने 7 पोडियम्स के साथ ओपनिंग राउण्ड का समापन किया। हमारी टीम ने अब पीएस165सीसी में बढ़त ले ली है और हम नेशनल चैम्पियनशिप में अपनी ब्राण्ड लीडरशिप को और मजबूत बनाने की योजना पर डटे हैं। इस राउण्ड में मथना ने शानदार प्रदर्शन देते हुए एक जीत और कुल 4 पोडियम फिनिश किए। इसी बीच, ट्रैक पर सीमित एक्सपोज़र के बाद सीज़न की शुरूआत करने के बावजूद युवा राइडरों ने हमारी उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस सप्ताहान्त पर शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीद करता हूं कि सीज़न का समापन पूरे जोश और उत्साह के साथ किया जाएगा।’’ 

फिनिश लाईन तक पहुंचने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच होंडा  के मथना अपनी सुबह की रेस तीन में तीसरे स्थान पर फिनिश से उत्साहित होते हुए रेस 4 में तेज़ी से आगे बढ़े और 0.955 सेकेंड की बढ़त के साथ जीत हासिल की। हालांकि आज का दिन राजीव सेथु के लिए थोड़ा मुश्किल था। पीएस165सीसी रेस 3 पर आधारित रेस 4 में दूसरी पॉज़िशन से शुरूआत करने के बावजूद राजीव आखरी लैप में सेंथिल कुमार के साथ क्रैश हो गए। एनएसएफ 250आर में सार्थक चवन, कैविन क्विंटल और वरूण एस ने रेस-2 को क्रमश: 1-2-3 पॉज़िशन पर फिनिश किया। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »