26 Apr 2024, 03:01:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पेफी फिट इंडिया फ्रीडम रन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2020 4:36PM | Updated Date: Aug 27 2020 4:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्रालय के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन से 10 दिन की पेफी- फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन कर रहा है जिसमें पूरे देश से पांच लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। रन के आयोजन सचिव तरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस मुहिम में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा पेफी - फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजन किया जा रहा है, जो 29 अगस्त से 7 सितंबर 10 दिनों तक आयोजित की जाएगी।
 
पेफी - फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से पेफी का यह प्रयास है कि सभी भारतीयों को आजादी के 73 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और लक्ष्य बना कर संगठित करना एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भारतीयों द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कराना है।
 
यह आयोजन आपने आप में अकेला और अनोखा माना जा सकता है जो वर्तमान कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी काल में आवश्यक सभी नियमों का पालन करने के साथ ही साथ कई महीनों से इसकी नकारात्मकता से ग्रस्त, मजबूरीवश निष्क्रिय होने को मजबूर भारतीयों को तकनीक के माध्यम से सक्रिय करने का एक सकारात्मक प्रयास भी है।
 
इस आयोजन से पेफी निष्क्रिय को सक्रिय में परिवर्तित करने की मुहिम को सफल बनाना चाहती है। पेफी ने इसकी सफलता के लिए अपनी सभी राज्य इकाइयों को इसमें सहभागी बनाया है एवं अपनी सभी राज्य इकाइयों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पेफी - फिट इंडिया फ्रीडम रन में विद्यार्थियों, शारीरिक शिक्षकों, प्रशिक्षकों, विषय शिक्षकों एवं समाज के प्रत्येक घटक को इसमें सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
कार्यक्रम के मीडिया इंचार्ज डॉ शरद कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्चुअल रन में पूरे देश से पांच  लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। पेफी ने इसके लिए समस्त देशवासियों से अपील की है कि इस रन में रजिस्ट्रेशन के लिए दिए ंिलक पर रजिस्टर कर कोई भी इसमे भाग ले सकता है एवं भारत को स्वस्थ नागरिकों द्वारा समृद्ध बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
 
पेफी ने सम्पूर्ण भारत से इस आयोजन में पांच लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है और इस आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए पेफी कुछ विशेष हैशटैग का भी उपयोग कर रही है जिसमें #रन4इंडिया, #रन4यौरसेल्फ, #रन4फिटइंडिया, #रन4इम्युनिटी, #रन4पेफी, #रन4नेशन, #रन4हेल्थ, #रन4पॉजिटिविटी एवं #रन4एक्टिवनेस आदि प्रमुख हैं। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »