29 Mar 2024, 04:04:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नई दिल्ली मैराथन के लिए रिकॉर्ड 18500 पंजीकरण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2020 7:26PM | Updated Date: Feb 15 2020 7:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के पांचवें संस्करण के लिए रिकॉर्ड 18500 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इस मैराथन को दिग्गज क्रिकेटर और आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर 23 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एनईबी स्पोटर्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन की शुरूआत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी। इस मैराथन को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप का दर्जा प्राप्त है। इस मैराथन में चार विभिन्न कटेगरी-फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किमी), टाइम्ड 10के और 5के स्वच्छ भारत रन-में रेसों का आयोजन होगा। फुल मैराथन तड़के चार बजे से शुरू होगी।
 
इसके बाद हाफ मैराथन सुबह छह बजकर 15 मिनट पर और फिर 10के मैराथन सुबह सात बजकर 30 मिनट पर तथा 5के मैराथन सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। नई दिल्ली मैराथन के पांचवें संस्करण के लिए इस बार फुल मैराथन में 2500 धावक, हाफ मैराथन में 6000 धावक, 10के मैराथन में 5500 धावक और 5के में करीब 4500 धावकों के भाग लेने की उम्मीद है। पांचवें संस्करण में 820 ऐसे भी धावक हैं, जिन्होंने पिछले सभी पांच संस्करणों में भाग लिया था। 86 साल के जनार्दन बी आर फुल मैराथन में सबसे उम्रदराज धावक होंगे जबकि 72 वर्षीय दलजीत मिरचांदनी हाफ मैराथन में सबसे उम्रदराज धावक होंगे।
 
इस बार के मैराथन में सैन्य बलों से करीब 1000 धावक और पुलिस बस से करीब 250 धावक भाग लेंगे। इसके अलावा 14 कॉरर्पोरेट क्षेत्रों ने इसके लिए अपनी टीम उतारी है। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हमेशा से पैरा एथलीटों, दृष्टिबाधित धावकों के साथ-साथ गाइड एथलीटों और विभिन्न श्रेणियों में भाग लेने वाले विभिन्न गैर सरकारी संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले धावक भी भाग लेते हैं। इस साल के लिए भारतीय सेना के दिग्गज और ब्लेड रनर धावक मेजर डी.पी. सिंह द्वारा द चैलेजिंग ओन्स (टीसीओ) स्थापित किया गया है, जो इस मैराथन के लिए आधिकारिक एनजीओ पार्टनर है। द चैलेजिंग ओन्स-व्हीलचेयर धावक, एम्प्यूट और दृष्टिबाधित धावक सहित पैरा-एथलीटों की एक टीम का निर्माण करेंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »