19 Apr 2024, 18:30:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PF खाते से निकालना है पैसा तो पहले चेक कर लें ये 4 बातें, नहीं होगी दिक्‍कत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 26 2021 3:25PM | Updated Date: Aug 26 2021 3:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी के कारण Lockdown से कई इंडस्‍ट्री बंद पड़ गई हैं। ऐसे में लोगों को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। कई लोगों को Salary कटौती के साथ मिल रही है। इस स्थिति में Emergency fund के तौर पर EPFO ने PF खाताधारकों को Partial withdrawal की सुविधा दी है। इसके तहत PF खाताधारक कुछ रकम निकाल सकते हैं। हालांकि जानकार कहते हैं कि PF खाते से रकम निकालने पर Maturity में नुकसान होता है। इसलिए जितनी जरूरत हो उतनी ही निकासी करें।
 
खैर PF खाते से रकम निकासी काफी आसान है। इसे EPFO की वेबसाइट पर दिए डायरेक्‍ट लिंक से एक्‍सेस कर सकते हैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आप घर से ही PF withdrawal की दरख्‍वास्‍त दे सकते हैं। रकम जल्‍द से जल्‍द आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगी। लेकिन PF से रकम निकालने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है। मसलन खाते में बैंक अकाउंट नंबर, फोन नंबर, Aadhaar Card Number अपडेट होना बेहद जरूरी है। इनमें से कोई भी जानकारी गलत निकली तो PF Withdrawal request फेल हो जाएगी। EPFO की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक PF wirhdrawal रिक्‍वेस्‍ट देने से पहले ये बातें चेक कर लें। 
 
PF खाताधारक की KYC अपडेट नहीं होगी तो वह खाते से पैसे न‍हीं निकाल पाएगा। KYC डिटेल पूरी होने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि उसे वेरीफाई भी कराना होगा। KYC अपडेट करने के लिए मेंबर E-sewa account की मदद ले सकते हैं। PF खाते में दर्ज Date of Birth अगर Employer के पास दर्ज रिकॉर्ड से अलग है तो खाता फ्रीज हो सकता है। तब तो न पैसे निकाल पाएंगे और न ही कोई दूसरा काम कर पाएंगे। EPFO ने जन्मदिन को सही करने के लिए PF खाताधारकों को मौका दिया है। इसमें खाताधारक जन्मदिन को 3 साल तक ठीक करा सकते हैं।
 
PF Withdrawal के वक्‍त यह भी ध्‍यान रखें कि आपका Seeded Bank Account number अपडेट है कि नहीं। कहीं उसका IFSC तो नहीं बदल गया। अगर ऐसा होगा तो भी खाते में रकम क्रेडिट नहीं होगी। PF withdrawal करते समय अकाउंट डिटेल पहले से अपडेट कर लें। EPFO ने Dummy PF खाताधारकों की धरपकड़ के लिए अब Aadhaar को भी UAN से लिंक कराने का फैसला किया है। हालांकि इसकी आखिरी तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है। लेकिन बेहतर यही होगा कि UAN-आधार से लिंक करा लें तो PF विड्रॉल क्लेम में खास दिक्‍कत नहीं आएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »