20 Apr 2024, 19:03:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Saving Scheme: हर महीने जमा करें 2000 रुपये, मिलेगा लाखों रुपये का रिटर्न

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2021 4:42PM | Updated Date: Jul 29 2021 4:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कम पैसों के साथ भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है और अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है। 
इस स्कीम में जोखिम लगभग शून्य है और इसे सरकार से संरक्षण प्राप्त है। किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ खाता खुलवाया जा सकता है। देश का कोई भी नागरिक यह खाता खुलवा सकता है। फिलहाल इस स्कीम में 7।10 परसेंट का ब्याज दे रही है। 
योजना की खास बातें
यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है। इसमें तीन जगह टैक्स लाभ मिलता है। योगदान, ब्याज आय और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि, तीनों ही टैक्स फ्री होती हैं। 
आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है। 
पीपीएफ खाता केवल 500 रुपए से खोला जा सकता है। लेकिन बाद में हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 1।5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं। यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है। लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
 
चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा
डाकघर का पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्योर होता है। इस खाते में जमा पैसे पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इसे ऐसे समझें अगर आपने 500 रुपये जमा किए जिस पर एक साल में 30 रुपये ब्याज मिला तो अगले साल से 530 रुपये पर ब्याज की गणना होगी। 
अगर हर महीने जमा किए 500 रुपये 
500 रुपये की जमा राशि 15 साल तक जमा करने पर 90,000 रुपये बनेगी। 
इस पर ब्याजा 67,784 रुपये का बनेगा। 
इसका मतलब है कि 15 साल बाद आपको कुल 1,57,784 रुपये मिलेंगे। 
अगर हर महीने जमा किए 1000 रुपये 
अगर आप हर महीने PPF खाते में 1,000 रुपये जमा कराते हैं तो 15 साल में कुल 1,80,000 जमा कराएंगे।
इस पर आपको 1,35,567 रुपये का ब्याज मिलेगा। 
15 साल बाद मैच्योरिटी पर 3,15,567 रुपये मिलेंगे। 
अगर आप हर महीने 2 हजार रुपये जमा करते हैं तो 15 साल में 3,36,000 रुपेय जमा कराएंगे।
इस पर 2,71,135 रुपये ब्याज बनेंगा।
इसका मतलब है कि आपके हाथ में 6,31,135 रुपये मिलेंगे।
हर महीने 10 हजार जमा करने पर कितना मिलेगा
अगर आप हर महीने 10,000 रुपये जमा कराते हैं तो 15 साल में कुल जमा राशि 18,00,000 रुपये होगी। इस पर 13,55,679 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। यानी 15 साल बाद आपके खाते में 31,55,679 रुपये आएंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »