29 Mar 2024, 14:41:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सस्ता लोन दे रही है सरकार, यहाँ करें Apply

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 4 2021 6:53PM | Updated Date: Jul 4 2021 6:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मोदी सरकार सस्‍ती दर पर लोन भी मुहैया कराती है। यह लोन  आत्मनिर्भर भारत योजना  के अंतर्गत बनने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलता है। इससे किसानों को आसान किस्‍तों और कम ब्‍याज पर कर्ज मिल रहा है। अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं, तो इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म PM किसान स्कीम की वेबसाइट PMkisan.gov.in पर दिया गया है। इसमें स्पष्ट निर्देश है कि बैंक सिर्फ 3 दस्तावेज लेकर Loan दे सकते हैं। KCC बनवाने के लिए Aadhaar card, Pan और फोटो लगती है। साथ ही एक शपथ पत्र देना होता है, जिसमें यह बताना होता है कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया।
 
KCC बनवाने की इच्छा रखने वाले किसान Co-operative Bank, Regional rural bank, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India), SBI, Bank of India और IDBI से संपर्क कर सकते हैं। सबसे पहले KCC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं। वेबसाइट में फॉर्म टैब के दाईं ओर Download KKC Form विकल्प दिया है। यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और नजदीकी बैंक में जमा कर दें। बता दें कि सरकार ने कार्ड की वैद्यता 5 साल रखी है।
 
किसानों को KCC पर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। Loan पर ब्याज 9 फीसद है, लेकिन KCC पर सरकार 2 फीसद सब्सिडी देती है। इससे KCC पर किसान को 7 फीसद ब्‍याज दर पर लोन मिलता है। किसान अगर समय से पहले Loan चुका देते हैं, तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसद तक की छूट भी मिल जाती है। अर्थात कुल ब्याज केवल 4 फीसद ही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »