29 Mar 2024, 00:10:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

इन बैंकों में Savings Account खुलवाना है फायदे का सौदा, दे रहे हैं शानदार ब्याज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 1 2021 9:40PM | Updated Date: Jul 1 2021 9:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बचत खाता (Savings Account) सभी का होता है. सभी इसमें अपनी जमा पूंजी रखते हैं. लेकिन इसमें अधिक ब्याज नहीं मिलता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सेविंग अकाउंट पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. इनमें प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक शामिल हैं.

स्मॉल फाइनेंस बैंक

पांच स्मॉल फाइनेंस बैंक अच्छा ब्याज दे रहे हैं. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 फीसदी से 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 4 फीसदी से 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.5 फीसदी से 7 फीसदी और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.5 फीसदी से 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. इसके अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3 फीसदी से 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

प्राइवेट बैंक

बात प्राइवेट बैंकों की करें तो इस लिस्ट में पहला नाम आता है डीसीबी बैंक का जहां सेविंग अकाउंट पर 3 फीसदी से 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है. आरबीएल बैंक की बात करें तो यह 4.25 फीसदी से 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. बंधन बैंक 3 फीसदी से 6 फीसदी ब्याज दे रहा है. इंडसइंड बैंक 4 से 5.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं यस बैंक के ग्राहक 4 फीसदी से 5.25 फीसदी ब्याज पा सकते हैं.

सरकारी बैंक

सरकारी बैंक में पंजाब नेशनल बैंक फिलहाल सबसे अधिक 3 से 3.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके बाद आईडीबीआई बैंक नंबर आता है जो कि 3 से 3.4 फीसदी ब्याज दे रहा है. केनरा बैंक में 2.90 से 3.20 फीसदी जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा में 2.75 से 3.20 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. पंजाब एंड सिंध बैंक भी 3.10 फीसदी ब्याज दे रहा है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »