28 Mar 2024, 21:50:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार दे रही है 4000 रुपये, फटाफट देखें कैसे मिलेगा लाभ?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2021 12:50PM | Updated Date: Jun 25 2021 11:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। मोदी सरकार (Central Government) किसानों के खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर करेगी। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के पास चार हजार रुपये पाने का मौका है। इसके लिए 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

सरकार ने हाल ही में किसानों के खाते में 2000 रुपये की आठवीं किस्त ट्रांसफर की है। अब अगर आप भी ये पैसा पाना चाहते हैं तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें। किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 9 करोड़ से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों की इनकम दोगुनी करने के मकसद से कई योजनाएं शुरु की है। उन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan samman nidhi) है।

कैसे मिलेगा 4000 रुपये का फायदा?

कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें 2000 रुपये की ये रकम नहीं मिली है, क्योंकि उन्होंने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था। ऐसे में अब किसान 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसे मंजूरी मिल गई तो अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिल जाएगी और अगस्त की नई किस्त भी अकाउंट में आ जाएगी। यानी दो किस्तों का लाभ मिल सकता है।

किस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-

1. आपको सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

2. Farmers Corner ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. अब आपको New Farmer Registration विकल्प पर क्लिक करें।

4. नया टेब ओपन होगा उसमें आधार नंबर और कैप्चर कोड भरना होगा।

5. अब आपको अपनी जानकारी और जमीन का ब्योरा देना होगा।

6. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

जानिए कब तक आएगी किस्त?

यदि कोई किसान जून में पंजीकरण करता है तो उसे योजना की पहली किस्त (8वीं किस्त) जुलाई में मिलेगी। उन्हें आगामी किश्त भी मिलेगी जो सरकार आमतौर पर अगस्त के महीने में स्थानांतरित करती है। इसका मतलब है कि किसान को पीएम किसान योजना का दोहरा लाभ मिलेगा। योजना के लिए पंजीकरण कराते ही उन्हें 4,000 रुपये मिलेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »