28 Mar 2024, 17:35:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

GST Council Meeting: कोरोना व Black Fungus में उपयोगी दवाओं पर Tax में भारी कमी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2021 4:45PM | Updated Date: Jun 12 2021 5:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को कोरोना से जुड़े कई उत्पादों पर GST दरों को घटा दिया है। 44वीं GST Council की Meeting में ये निर्णय लिये गए हैं। इन फैसलों से कोविड से प्रभावित होने वाले मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, कोविड-19 Vaccine पर GST दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस पर पहले की तरह 5% GST लगता रहेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि मंत्रिसमूह की कोविड-19 से जुड़े उत्पादों पर दरों को घटाने की सिफारिशों को मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि नई दरें कम से कम 30 सितंबर तक प्रभावी रहेंगी। वित्त मंत्री प्रेस ब्रीफिंग कर 44वीं GST Council  की बैठक में लिये गए फैसलों की जानकारी दे रही थीं। उन्होंने बताया कि Black Fungus की दवा Amphotericin B पर अब कोई GST नहीं लगेगा। साथ ही Tocilizumab पर भी कोई Tax नहीं लगेगा।

GST Council ने रेमडेसिवीर पर भी टैक्स को घटाया है। काउंसिल ने इस पर Tax को 12% से घटाकर 5%  कर दिया है। वित्त मंत्री ने बताया कि एंबुलेंस पर भी GST दर को घटाकर कर 12% कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि वेंटिलेटर, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, COVID-19 टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और BiPAP मशीन पर जीएसटी को मौजूदा 12% से घटाकर 5%कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि हैंड सैनिटाइजर और तापमान जांचने वाले उपकरणों पर भी GST को घटाकर 5% कर दिया गया है।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'आज की बैठक का एक ही एजेंडा था। बैठक में GOM, जिनका गठन पिछली GST Council की बैठक में हुआ था, उनके द्वारा कोविड-19 से जुडे़ उत्पादों पर टैक्स में राहत को लेकर आई सिफारिशों पर विचार किया गया है।' वित्त मंत्री ने कहा, 'मंत्रिसमूह के चेयरमैन ने नियत तारीख से दो दिन पहले 6 जून को रिपोर्ट सबमिट की। आज की बैठक में वित्त मंत्रालय ने इन सिफारिशों पर चर्चा की है।' वित्त मंत्री ने कहा, 'मंत्रिसमूह की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। केवल 3 वस्तुओं पर दरों के बारे में विचार किया गया और जिस अवधि तक यह वैध रहेगा, उसमें भी थोड़ा बदलाव किया गया है।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को GST Council  की बैठक हुई है। वित्त मंत्री को दोपहर 2:30 बजे GST Council की बैठक में लिये गए फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। लेकिन बैठक के लंबा चलने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी हो हुई। 28 मई को GST Council की बैठक में Vaccine और कोरोना इलाज से जुड़ी दवाओं एवं अन्य आइटम पर लगने वाले GST को खत्म करने की मांग पर विचार के लिए मंत्रिसमूह  के गठन का फैसला किया गया था। GOM ने अपनी रिपोर्ट काउंसिल को सौंप दी है। आज हुई GST Council  की बैठक में मुख्य रूप में जीओएम की सिफारिश पर ही चर्चा हुई है।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »