17 Apr 2024, 04:47:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Hitachi ने लॉन्च किया मॉड्युलर साईड थ्रो वीआरएफ मॉडल एयर कंडीशनिंग सिस्टम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 7 2021 4:43PM | Updated Date: Jun 7 2021 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आज के नए दौर के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आधुनिक एयर कंडीशनिंग समाधान उपलब्ध कराने के प्रयास में जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने दुनिया के पहले स्लिम मॉड्युलर साईड थ्रो वीआरएफ मॉडल एयर कंडीशनर- साईडस्मार्ट जेड का लॉन्च किया है।
 
कम्पनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आधुनिक जापानी तकनीक से लैस यह दुनिया का पहला साईड थ्रो मॉडल है, जो 18एचपी के सिंगल मोड्यूल और 72 एचपी तक के मॉड्युलर कॉम्बीनेशन के साथ आता है। साईडस्मार्ट जेड एक हीट पम्प टाईप (-20°C से 52°C) है जो हर सीज़न में काम करता है। इसका स्लिम डिज़ाइन, कम जगह घेरने वाला फुटप्रिन्ट, आसान इन्सटॉलेशन, एनर्जी बचाने वाला संचालन, पूर्ण एवं आंशिक लोड पर उच्च दक्षता तथा स्मार्ट बैक-अप ऑपरेशन- कॉम्बीनेशन मोड्यूलर के फेल हो जाने पर भी सिस्टम को चालू रखते हैं, इसी तरह आउटडोर एवं इनडोर युनिट के बीच लम्बी दूरी का पाईप कनेक्शन साईडस्मार्ट को सही मायनों में उपयोगी बनाता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »