24 Apr 2024, 01:39:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Gold-Silver Price Today : सोने में भाव में आया जोरदार उछाल, चांदी भी बढ़ी, जानें- ताजा रेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2021 10:59AM | Updated Date: Apr 2 2021 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन सोने में जोरदार तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी ने भी अपनी चमक बिखेरी। 1 अप्रैल को सोना 881 रुपये महंगा होकर 44,701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह चांदी में शानदार 1,071 रुपये तेजी देखी गई। चांदी गुरुवार को बढ़कर 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 

दरअसल, 1 अप्रैल को शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 520 अंक चढ़कर 50 हजार से ऊपर बंद होने सफल रहा। जबकि निफ्टी 176 अंक मजबूत होकर 14,867 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में मजबूती के साथ-साथ सोने-चांदी की कीमतों में भारी बढ़त देखी गई। 

इससे पहले जनवरी से मार्च-2021 के बीच MCX पर सोने ने 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि COMEX पर सोने ने 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो MCX पर सोने ने 3 फीसदी की पॉजिटिव रिटर्न दिया है, जबकि COMEX पर 5 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

वहीं जनवरी-मार्च के बीच चांदी ने MCX पर 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि COMEX पर चांदी ने 8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं एक साल के ग्राफ पर नजर डालें तो एमसीएक्स पर चांदी ने 60 फीसदी की पॉजिटिव रिटर्न दिया है जबकि COMEX पर 66 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

कोरोना संकट की वजह से वित्त वर्ष 2021 भारी उतार-चढ़ाव भरा है। शेयर बाजार ने वित्त वर्ष 2020-21 के शुरुआत में निवेशकों को झटका दिया तो लोग सुरक्षित निवेश के विकल्प को तलाशने लगे। जिससे गोल्ड में जमकर निवेश हुआ।

वैसे भी देश में जब-जब आर्थिक संकट का बादल मंडराया है, तब-तब सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश बढ़ा है। पिछले साल कोरोना संकट के दौरान अगस्त-2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। जहां से सोना करीब 25 फीसदी तक टूट चुका है। 

गौरतलब है कि चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस हिसाब से चांदी अपने उच्चतम स्तर से 16000 रुपये से ज्यादा सस्ती है। पिछले एक साल में सोने के मुकाबले चांदी ने निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »