19 Apr 2024, 12:48:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फरवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 10 2021 12:06AM | Updated Date: Mar 10 2021 12:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में इस वर्ष फरवरी में जहां यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में तेजी रही वहीं कुल वाहनों के पंजीयन में गिरावट दर्ज किया गया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाड़ा) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2020 के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में वाहन पंजीकरण की संख्या में 13.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले वर्ष फरवरी में कुल 17,31,628 यात्री वाहनों का पंजीयन हुआ था जो इस वर्ष फरवरी में घटकर 14,99,036 पर रहा। 

यात्री वाहनों की बिक्री में हालांकि 10.59 प्रतिशत और ट्रैक्टरों की बिक्री में लगभग 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। पिछले वर्ष फरवरी में 2,29,734 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी तथा इस वर्ष फरवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 2,54,058 पर पहुंच गया। फाड़ा के अनुसार पिछले वर्ष बीएस 4 वाहनों को हटाने को लेकर बीएस 6 वाहनों को लागू किया गया था जिसके कारण पिछले वर्ष वाहनों की बिक्री कम हुई थी और इस वर्ष अधिक दिख रही हैं। 

फाड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दो पहिया वाहनों में 16.08 प्रतिशत, तीन पहिया वाहनों में 49.65 प्रतिशत और व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 29.53 की गिरावट दर्ज की गई हैं। वर्ष 2020 फरवरी में 13,00,364 दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई जो इस वर्ष भारी रूप से घटकर 10,91,288 पर रही। वही तीन पहिया वाहनों में भी बड़ी गिरावट देखी गई। पिछले वर्ष फरवरी में 66,177 तीन पहिया वाहन बीके थे और इस वर्ष इन वाहनों की संख्या लगभग आधी हो कर 33,319 पर रही। ट्रैक्टरों की बिक्री भी पिछले वर्ष फरवरी में 83,751 के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में घटकर 59,020 पर रही। 

वही यात्रा वाहनों की बुकिंग अवधि बिक्री में कमी के डर के कारण आठ महीने तक बनी हुई हैं जबकि वाहन डीलरों को यात्री वाहनों के लिए 10 से 15 दिन और दो पहिया वाहनों के लिए 30 से 35 दिन का इन्तजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा ऑटो खुदरा उद्योग को परिमार्जन निति का इंतजार अभी तक जारी है। उद्योग ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर इस परेशानी का हल निकालने की अपील की है क्योंकि नयी निति के न आने से ऑटोमोबाइल विनिर्माण और बिक्री को महामारी के बाद उबरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

एफएडीए के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने फरवरी के आंकड़ों को लेकर कहा, ‘‘वाहनों के पंजीकरण में लगातार दो अंकों में गिरावट जारी है और पिछले वर्ष फरवरी के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में पंजीकरण में 13.43 प्रतिशत की गिरावट देखी गई हैं। पिछले वर्ष बीएस 6 वाहनों के आदेश को लागू करने के कारण ही इस वर्ष वाहनों की बिक्री अधिक दिख रही है। एफएडीए के सर्वे के अनुसार 50 फीसदी वाहन डीलरों को वाहनों के उपलब्ध नहीं होने के कारण बीस प्रतिशत तक बुकिंग रद्द का सामना करना पड़ रहा है।’’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »