24 Apr 2024, 05:07:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एनटीपीसी ने तीसरी तिमाही में किया 65.42 अरब यूनिट उत्पादन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 5 2021 12:37AM | Updated Date: Feb 5 2021 12:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की अग्रणी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 65.42 अरब यूनिट का सकल विद्युत उत्पादन किया है जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 6.87 प्रतिशत अधिक रहा। एनटीपीसी ने 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही और गत नौ माह के अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों की गुरुवार को घोषणा की।

वित्तीय परिणामों के तहत तीसरी तिमाही में एनटीपीसी का सकल विद्युत उत्पादन 65.42 अरब यूनिट रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में  6.87 प्रतिशत अधिक है। बीते नौ माह की अवधि में विद्युत उत्पादन 193.28 अरब यूनिट रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 191.35 अरब यूनिट था।

एनटीपीसी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के कोयला विद्युत संयंत्रों ने वित्त वर्ष 2020-21 के नौ माह में 62.29 प्रतिशत का प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया, जबकि पीएलएफ का राष्ट्रीय औसत 51.50 फीसदी था।

इसी प्रकार वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर कुल आय 25,268.56 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की कुल आय 24,022.62 करोड़ रुपयों की तुलना में 5.19 प्रतिशत अधिक है। नौ माह के आधार पर कुल आय 75,312.89 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 72,199.66 करोड़ रुपये थी। इसमें 4.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि तीसरी तिमाही में कर भुगतान के बाद मुनाफा पिछले वर्ष के 2995.14 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.69 फीसदी अधिक 3315.34 करोड़ रुपये रहा। नौ माह के आधार पर पीएटी 9290.30 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वर्ष यह आय 8,860.37 करोड़ रुपये था। एनटीपीसी निदेशक मंडल ने 10 रुपये की फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 30 प्रतिशत की दर से यानी तीन रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »