19 Apr 2024, 23:54:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अहमदाबाद-शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन से राजस्व 20.57 लाख रुपये

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2020 1:17PM | Updated Date: Oct 4 2020 1:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। अहमदाबाद-शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन में एक वीपीएच में 23 टन पार्सल ले जाने के लिए बुकिंग की गयी है जिससे राजस्व 20.57 लाख रुपये होगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने रविवार को यहां बताया कि अमेजन इंडिया ने ट्रेन नं 00913 अहमदाबाद- शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन में एक वीपीएच में 23 टन तक पार्सल ले जाने के लिए बुकिंग की है जिसके अंतर्गत 6 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2020 तक होने वाली 18 यात्राओं के लिए संचयी भाड़ा राजस्व 20.57 लाख रुपये होगा। इसमें से  लगभग 10% अग्रिम राशि के रूप में 2.5 लाख रुपये का भुगतान निर्धारित पॉलिसी के अनुसार किया गया है।
 
ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद डिवीजन ने सितम्बर 2020 के महीने में सबसे अच्छी लोडिंग हासिल करके एक सराहनीय काम किया है। मार्च 2019 में 2062 के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करते हुए प्रति दिन औसतन 2341 वैगन लोड किए गए। अहमदाबाद डिवीजन ने सितम्बर 2020 के महीने में 3039 वैगनों की सिंगल डे लोडिंग और कुल 69 रेक की सर्वश्रेष्ठ लोडिंग भी हासिल की गई। इससे पहले 31 मार्च 2019 को 2848 वैगनों और 62 रेकों की लोडिंग हुई थी।
 
कंटेनर लोडिंग भी प्रति दिन औसतन 1254 वैगनों के साथ सबसे अच्छी रही जो जुलाई 2019 में प्रति दिन 1061 वैगनों के पिछले सर्वश्रेष्ठ औसत को पार कर गई। 919 वैगनों की ऑटोमोबाइल लोडिंग 35 रेकों के जÞरिये हासिल की गई जो दिसम्बर 2019 में हासिल किए गए पिछले 559 वैगनों (21 रेक) के मुकाबले बेहतर रही। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने हाल ही में ग्राहक अनुकूल पहल में पार्सलों की 120 दिनों की अग्रिम बुकिंग की अनुमति दी थी।
 
यात्री ट्रेनों और समय- समय पर चलने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेनों में एसएलआर और पार्सल वैन में यह योजना प्रमुख पार्सल लोडिंग पार्टियों को अपने लॉजिस्टिक्स की बेहतर तरीके से योजना बनाने में सक्षम बनाती है। इसी क्रम में अमेजन इंडिया ने ट्रेन नं 00913 अहमदाबाद- शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन में एक वीपीएच में 23 टन तक पार्सल ले जाने के लिए बुकिंग की है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »