29 Mar 2024, 15:36:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सितंबर में GST राजस्व संग्रह 95 हजार करोड़ के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 1 2020 5:39PM | Updated Date: Oct 1 2020 5:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना काल में अनलॉक के बाद से आर्थिक गतिविधियों में आयी तेजी से जीएसटी राजस्व में बढोतरी होने लगी है जिससे सितंबर महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 95480 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित राशि से करीब चार प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष सितंबर में यह राशि 91916 करोड़ रुपये रही थी। 
 
इस वर्ष अगस्त में जीएसटी राजस्व संग्रह 86449 करोड़ रुपये रहा था। जीएसटी संग्रह को लेकर वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में संग्रहित 95480 करोड़ रुपये में सीजीएसटी 17741 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 23131 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 47484 करोड़ रुपये और अधिभार 7124 करोड़ रुपये शामिल है। आईजीएसटी में 22442 करोड़ रुपये और अधिभार में 788 करोड़ रुपये आयात पर संग्रहित कर भी शामिल है।
 
सरकार ने आईजीएसटी में से 21260 रुपये सीजीएसटी में और 16997 करोड़ रुपये एसजीएसटी में हस्तांतरित किये हैं। नियमित हस्तातंरण के बाद केन्द्र को अगस्त में सीजीएसटी के तौर पर 39001 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जबकि राज्यों को 40128 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »