29 Mar 2024, 20:14:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब 38 कोयला खदानों की ही होगी नीलामी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 3 2020 2:02PM | Updated Date: Sep 3 2020 2:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिए पूर्व में घोषित 41 कोयला खदानों की सूची को संशोधित करते हुए पांच कोयला खदानों को सूची से हटाकर तीन नये कोयला खदानों को शामिल किया है जिससे अब नीलामी की सूची में  38 कोयला खदान रह गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 18 जून को वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया का शुभारंभ किया था।
 
कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को नयी सूची जारी की जिसमें से पहले की सूची के मोरगा दक्षिण, फतेहपुर पूर्व, मदनपुर (उत्तर) मोरगा-2 और सयांग के कोयला खदानों को हटा दिया गया है तथा छत्तीसगढ़ के दोलेसरा, जेरकेला और झारपालम-तांगरघाट कोयला खदानों को शामिल किया गया है।
 
नयी सूची में झारखंड के ब्रह्मडीह, चमला, चितरपुर, चोरीटांड तिलैया, गोंडुलपारा, उत्तरी धादु, राझरा उत्तर, सेरगढ़ा,उरमा पहाड़ीटोला कोयला खदान, ओडिशा के चेंदीपाड़ा,मच्छाकाटा और महानदी, राधिकापुर (पूर्व), राधिकापुर (पश्चिम), ग्राह्मणबिल और करदाबहल, तथा कुरालोई (ए) उत्तर कोयला खदान, मध्य प्रदेश के उरतन, मरवाटोला सेक्टर छह और सेक्टर आठ, धिरौली, बांधा, उरतन उत्तर, थेसगोडा -बी/ रुद्रपुरी, शाहपुर पूर्व, शाहपुर पश्चिम, मरकी बडका, गोतितोरिया पूर्व और गोतितोरिया पश्चिम कोयला खदान, छत्तीसगढ़ के गरे -पाल्मा चार/1 और गरे पाल्मा चार/7, शंकरपुर भटगांव 2 एक्सटेंशन, सोंधिया, दोलेसरा, जेरकेला, झारपालम तांगरघाट कोयला खदान तथा महाराष्ट्र के तकली जेना बेलोरा (उत्तर) और तकली बेलोरा (दक्षिण) और मरकी मंगली 2 कोयला खदान शामिल हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »