29 Mar 2024, 06:38:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

TikTok के CEO केविन मेयर ने दिया इस्तीफा, 4 महीने पहले ही संभाला था पद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2020 1:32PM | Updated Date: Aug 27 2020 1:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चाइनीज कंपनी टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने इस बात की जानकारी दी है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कंपनी अपना अमेरिकी बिजनेस बेचे नहीं तो ऐप को बैन कर दिया जाएगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने फाइनैंशल टाइम्स अखबार के हवाले से कहा है कि जनरल मैनेजर वनीसा पपाज को तत्काल प्रभाव से उनकी जगह कंपनी का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।
 
गौरतलब है कि केविन मेयर को चार महीने पहले ही TikTok का सीईओ बनाया गया था। इससे पहले वो Disney में टॉप एग्जिक्यूटिव थे। केविन मेयर ने कहा है, ‘पिछले कुछ हफ़्तों में पॉलिटिकल इन्वॉयरमेंट काफी बदल गया है। जो बदलाव करने थे मैंने किए हैं जिसकी जरूरत थी, और जिसके लिए मुझे ग्लोबल रोल में रखा गया था। 
 
TikTok के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी केविन मेयर के फैसला का सम्मान करती है। कंपनी की तरफ़ से भी ये कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में पॉलिटिकल डायनैमिक्स बदले हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार अमेरिका में टिक टॉक ऐप पर बैन होने का डर है. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि 90 दिनों के अंदर कंपनी अपने अमेरिका बेजनेस बेच दे। अगर 90 दिनों के अंदर इसे नहीं बेचा गया तो ऐप बैन हो जाएगा। हालांकि हाल ही में टिक टॉक ने ये भी कन्फर्म किया है कि कंपनी अमेरिकी प्रेसिडेंट के इस ऑर्डर को चैलेंज करेगी और उन पर मुक़दमा करेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »