29 Mar 2024, 04:13:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कोल इंडिया बेलारूस की कंपनी से खरीदेगी 2,900 करोड़ रुपए के 96 डंपर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 26 2020 3:40PM | Updated Date: Aug 26 2020 3:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया ने अपने उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने की कवायद के तहत अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद कर रही है और इसी कड़ी में वह बेलारूस की कंपनी बेलाज से 96 डंपर खरीदेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी कि कंपनी बोर्ड ने इस खरीदारी पर अपनी मुहर लगा दी है। बेलाज खनन क्षेत्र से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी है। कोल इंडिया कुल 2,900 करोड़ रुपये में 96 डंपर खरीदेगी। प्रत्येक डंपर 240 टन की क्षमता वाला होगा।
 
डंपर का इस्तेमाल खुले खदानों में खासतौर पर होता है। बेलाज से किये गये इस खरीद समझौते में डंपर की कीमत और एक साल की वारंटी के अलावा आठ साल तक डंपर के लिए जरूरी कलपुर्जे की कीमत भी शामिल है। कोल इंडिया ने डंपर की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी की थी । खरीद समझौते पर हस्ताक्षर होने के आठ माह के अंदर छह डंपर की पहली खेप सीआईएल को मिल जायेगी। सीआईएल जब डंपर के इस्तेमाल के बाद उसके प्रदर्शन पर अपना संतोष जाहिर करेगी तब हर माह चार-चार डंपर की खेप कोल इंडिया को मिलेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »